Latest News

तिवारी एवं बिल्लु परिवार द्वारा आयोजित विशाल भागवत कथा की तैयारीयो को लेकर हुई प्रेसवार्ता

प्रदीप जैन September 17, 2024, 10:03 am Technology

प्रसिद्ध कथाकार कोश्लेन्दृ जी महाराज के मुखारविंद से बहेगी ज्ञान गंगा

सिंगोली। प्रसिद्ध भागवत आचार्य श्री कोशलैन्र्द जी महाराज के मुखारविन्द से भागवत कथा कि तैयारीयो को लेकर तिवारी एवं बिल्लु परिवार के मुखियाओं ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी जिसमें श्री भागवत कथा भक्ति ज्ञानयज्ञ समिति के कैलाश चंद्र तिवारी, सत्यनारायण बिल्लू और इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने बताया की 17 सितम्बर से 24 सितम्बर में श्राद्ध पक्ष के सुअवसर पर तिवारी व बिल्लू परिवार के दिवगंत पुर्वजो के निमित्त भागवत कथा का गौतमालय परिसर में आयोजन रखा गया है।

जिसमें प्रतिदिन 1 से 5 बजे तक कथा होगी कथा का शुभारंभ दिनांक 17 /9/2024 को विशाल कलश यात्रा के साथ होगा जिसमें भागवत पोथी का विधि विधान से पुजा अर्चना कर कथा प्रारम्भ होगी बरसात का मौसम देखते हुऐ कथा पाण्डाल में बरसाती टेण्ट का बड़ा डोम बनाया गया है जिससे भक्तों को कोई असुविधा ना हो सिंगोली क्षैत्रवासीयो के लिए धर्म लाभ लेने का यह सुअवसर है जिसमें सभी सिंगोली क्षैत्रवासी सादर आमंत्रित है इस आयोजन को सफल बनाने में क्षैत्रवासियो, पत्रकार साथियों के सहयोग की अपील की इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन, तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील नागोरी, वरिष्ठ पत्रकार महबुब मेव, अतुल मेहर, हरीश शर्मा, आजाद नीलगर, ओमप्रकाश मुंदडा रतनगढ़, पप्पू तिवारी, महेंद्र सिंह राठौड़, शुभम चतुर्वेदी, निखिल रजनाती उपस्थित थे।

भागवत कथा सफल आयोजन हेतु पत्रकारो ध्दारा भी पार्किंग व्यवस्था को लेकर आवश्यक सुझाव दिये गये जिस पर आयोजन समिति ने बताया कि कथा श्रवण करने आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग के लिए पद्मावती सामुदायिक भवन कोटा रोड़,व पुरानी नगर पालिका भवन की व्यवस्था की गई है।

Related Post