Latest News

मास्टर प्लान 2041 से मंदसौर के समग्र विकास को मिलेगा व्यवहारिक स्वरूप

Neemuch headlines November 8, 2025, 7:29 pm Technology

मंदसौर । सुशासन भवन सभागार में टाउन एंड कंट्री प्लान के अंतर्गत मंदसौर मास्टर प्लान 2041 को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, मंदसौर विधायक विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, टाउन एंड कंट्री प्लान से उपसंचालक श्रीमती विनीता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मंदसौर मास्टर प्लान 2041 के माध्यम से जिले के समग्र एवं सुनियोजित विकास को व्यवहारिक आकार प्रदान करने पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मास्टर प्लान में जनसंख्या निर्धारण के आधार, प्रति हेक्टेयर जनसंख्या घनत्व, तथा विकास कार्यों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की जाएं। मास्टर प्लान के माध्यम से मंदसौर के विकास का रोडमैप तय होगा। इसलिए प्रत्येक बिंदु पर गहन अध्ययन एवं आवश्यक होमवर्क किया जाए ताकि आगामी वर्षों में शहर का विकास योजनाबद्ध और टिकाऊ हो। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में नगर पालिका की अनुमति ली जाए, बस स्टैंड का निर्माण उपयुक्त स्थान पर किया जाए तथा औद्योगिक क्षेत्र के लिए नीति निवेश विभाग से समन्वय स्थापित किया जाए। साथ ही मूल्यांकन समिति एवं मास्टर प्लान नियम 17 (क) के तहत गठित की जाने वाली समिति पर भी विस्तृत चर्चा की गई। मास्टर प्लान से संबंधित सभी आपत्तियों का वन बाय वन परीक्षण किया जाए और सभी कार्य नियमों के अनुरूप संपादित हों।

Related Post