नीमच । नगर पालिका परिषद नीमच ने शनिवार सुबह मूलचंद मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाया! इसी के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया ने अल सुबह शहर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया व सफाई अमले को आवश्यक निर्देश दिए ! विदित हो कि जिले की मासिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी निकायों के अधिकारियों-कर्मचारियोंको प्रति शनिवार फील्ड में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने व सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये थे!
जिला कलेक्टर के निर्देश के पालन में नगर पालिका परिषद नीमच ने शनिवार को प्रातः कालीन विशेष सफाई अभियान की शुरुआत मूलचंद मार्ग से की! अभियान के तहत 8 नवंबर शनिवार को नगर पालिका द्वारा मूलचंद मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चला कर जेसीबी द्वारा बड़े नाले की सफाई करवाई गई, कचरे के ढेर उठाए गए, आवागमन में बाधित दुकानों व मकानो के बाहर रखा सामान हटवाया गया! मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती बामनिया ने निरीक्षण के दौरान मूलचंद मार्ग के प्रमुख कचरा पॉइंट की व्यवस्था सुधारने हेतु मौके पर ही रेत आदि सामग्री मंगवाकर काम शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए !
श्रीमती बामनिया ने सफाई कार्य में लगेकर्मचारियों को ड्यूटी समय में कार्य स्थल पर ड्रेस कोड में रहने के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी व स्वच्छता निरीक्षको को अपने अपने क्षेत्र में सफाई कार्य पर निरंतर नजर रखने एवं कचरा प्वाइंटों से प्रतिदिन समय पर कचरा उठवाने हेतु निर्देश प्रदान किया !
सीएमओ श्रीमती बामनिया ने स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, स्वच्छता निरीक्षक श्री अविनाश घेघट आदि के साथ नीमच सिटी सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर सफाई व्यवस्था देखी व सुलभ काम्पलेक्सो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए! इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक श्री गोपाल नरवाले, स्वच्छता विभाग के शुभम उपाध्याय, संबंधित क्षेत्र के स्वच्छता पर्यवेक्षक आदि भी मौके पर मौजूद रहे !