Latest News

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 10 नवंबर को धनेरिया कला से पद यात्रा का

Neemuch headlines November 8, 2025, 4:23 pm Technology

नीमच । शासन के निर्देशानुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में देश एवं प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नीमच जिले में भी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर स्मरणोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 10 नवंबर को प्रातः 9:00 बजेनीमच में श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर ग्राम धनेरिया कला से 10 .बजे से विशाल पदयात्रा आयोजित की जा रही है। पद यात्रा के दौरान नीमच के वीर सावरकरजी की मूर्ति पर माल्‍यार्पण कार्यक्रम ,शासकीय सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमचमें मातृ शक्ति सम्‍मेलन, भारत माता चौराहा नीमचपर युवा सम्‍मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुंदरम गार्डन नीमच मे सामाजिक समरसता सम्‍मेलन एवं अंबेडकर चौराहा नीमच परकिसान एवं व्‍यापारी सम्‍मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को जिला पंचायत में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न जिला अधिकारियों को कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए विभिन्‍न दायित्‍व सौंपे गये है। अंबेडकर चौराहे पर इस यात्रा एवं कार्यक्रमों में भाग लेने का आगृह कियागया है ।शनिवार को एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू , डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री परांग जैन एवं अन्‍य अधिकारियों ने ग्राम धनेरिया कला एवं अन्‍य कार्यक्रम स्‍थलों का निरीक्षण कर पद यात्रा मार्ग तथा कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं प्रबधों के निर्देश दिए।

Related Post