Latest News

।श्री गणेश स्थापना के शुभ मुहूर्त एवं आगामी व्रत और उत्सव जाने और करे इस मुहूर्त में स्थापना

मुकेश पार्टनर September 7, 2024, 7:12 am Technology

नीमच । श्री कर्मकांडीय विप्र परिषद नीमच के अध्यक्ष एवं ज्योतिषी पंडित राधेश्याम उपाध्याय ने बताया कि 6 सितम्बर को हरितालिका तीज व्रत रहेगा ,इस व्रत को कन्याएं उत्तम वर प्राप्ति हेतु ,सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य एवं आर्थिक प्रगति के लिए करती है शिव पार्वती व सखी की मिट्टी की प्रतिमाएं बनाकर रात्रि भर बार-बार पूजा की जाती है

इसी दिन वाराह जयंती व्रत रहेगा

7 सितम्बर को श्री गणेश चतुर्थी व्रत एवं गणेश स्थापना होगी गणेश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त इस प्रकार है :-

1. प्रातः 7.51 से 9.24 बजे तक ( शुभ वेला)

2. दोपहर 12:30 से 2.03 बजे तक (चंचल वेला)

3 दोपहर 2.03 से 3.36 बजे तक (लाभ वेला )

4 दोपहर 3.36 से शाम 5.09 बजे तक (अमृत वेला)

5 शाम को 6.39 से रात्रि 8. 06 बजे तक ( लाभ वेला)

6 . रात्रि 9.33 से 11:00 बजे तक (शुभ वेला)

8 सितम्बर को ऋषि पंचमी एवं अंगिरा ऋषि जयंती

9 सितम्बर को बलदेव छठ एवं सूर्य षष्ठी

10 सितम्बर को संतान सप्तमी

11 सितम्बर को ज्ञात इतिहास में धर्मार्थ प्रथम देहदान करता महर्षि दधीचि की जयंती एवं राधा अष्टमी

13 सितम्बर को श्री तेजा दशमी

14 सितम्बर को जलझूलनी ग्यारस ( ढोल ग्यारस)

15 सितम्बर को प्रदोष व्रत एवं वामन जयंती

17 को अनंत चतुर्दशी ,पूर्णिमा व्रत ,महालय श्राद्ध पक्ष प्रारंभ

18 को पूर्णिमा पुण्यम एवं कुमारी संध्या पूजा, विश्वकर्मा पूजा के साथ ही भाद्रपद माह पूर्ण होगा। उपरोक्त जानकारी संस्था के कोषाध्यक्ष पंडित लक्ष्मण शास्त्री ने जनहित में प्रदान की है।

Related Post