Latest News

कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी, जल्द बढ़ेगा महंगाई भत्ता! सैलरी में आएगा बंपर उछाल, जानें DA HIKE पर अपडेट

Neemuch headlines August 24, 2024, 6:07 pm Technology

भोपाल। देश के एक करोड़ से अधिक केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। फेस्टिवल सीजन में एक बार फिर कर्मचारियों पेंशनरों को तोहफा मिलने वाला है। खबर है कि केन्द्र सरकार सितंबर में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में संशोधन करने वाली है, इसके बाद डीए 50 से बढ़कर 53% हो जाएगा।

इससे सैलरी और पेंशन में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। दरअसल, केन्द्र सरकार द्वारा साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों-पेंशनरों के DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है, जो AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है। जनवरी 2024 से 4% DA बढ़ाया गया था, जिसकी घोषणा मार्च में की गई थी, जिसके बाद डीए 46% से बढ़कर 50% पर पहुंच गया था। इसके साथ ही कई भत्तों और ग्रेच्युटी में भी इजाफा हुआ था। अब अगला डीए जुलाई 2024 से बढ़ाया जाना है।यह बढ़ोतरी 7th Pay Commission के तहत की जाएगी। सितंबर में 3% DA HIKE की उम्मीद वर्तमान में कर्मचारियों को 50% DA का लाभ मिल रहा है और अनुमान है कि जुलाई 2024 से 3% डीए और बढ़ सकता है , ऐसे में डीए 50% से बढ़कर 53% पहुंच जाएगा। चुंकी जनवरी से जून 2024 तक के AICPI इंडेक्स के अंको पर नजर डाले तो अखिल भारतीय CPI-IW अंक 141.5 पर पहुंच गया है, ऐसे में 3% की वृद्धि तय है। इसका प्रस्ताव 18 या 25 सितंबर को पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में रखा जा सकता है । यहां से मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किए जाएंगे।

खास बात ये है कि नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई अगस्त का एरियर भी मिलेगा यानि एरियर के साथ वेतन में बड़ी वृद्धि देखने को मिलेगा। वर्तमान में किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 55,200 रुपये है, तो उसे 27,600 रुपये डीए मिलता है। डीए 53 फीसदी हो जाने के बाद इस कर्मचारी को 29,256 रुपये डीए के रूप में मिलेंगे। कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30000 रुपये है तो उसे 15000 रुपये महंगाई भत्ता मिलता है, वही 53% होने पर उसे 16900 रुपये डीए के रूप में मिलेंगे। किसी पेंशनधारक की बेसिक पेंशन 25,000 रुपये है, तो 50% के हिसाब से DR के तौर पर 12,500 रुपये मिलते है। DR 53% हो जाने पर उसे 13,250 रुपये मिलेंगे।

Related Post