पिपलियामंडी। हरदा जिले में करणी सेना नेता जीवन सिंह शेरपुर की गिरफ्तारी को लेकर करणीसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार श्याम को पिपलियामंडी में विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने पिपलिया चौपाटी पर एकत्रित होकर गिरफ्तारी को अनुचित बताया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करणी सेना पदाधिकारियों ने इस दौरान कहा कि जीवन सिंह शेरपुर की गिरफ्तारी लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जीवनसिंह को अविलंब रिहा किया जाए, अन्यथा करणी सेना पूरे प्रदेशभर में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।
स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और विरोध शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।