Latest News

लदुबई पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव, 13 से 19 जुलाई तक यूएई और स्पेन प्रवास पर, प्रदेश में निवेश के लिए निवेशकों से करेंगे संवाद

Neemuch headlines July 13, 2025, 7:06 pm Technology

भोपाल।मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रयास जारी है, इसी क्रम में सीएम 13 से 19 जुलाई तक विदेश प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान वे यूनाइटेड अरब अमीरात और स्पेन की यात्रा पर रहेंगे,

आज वे दुबई पहुंचे जहाँ उनका भावभीना स्वागत हुआ, इस टूर पर मुख्यमंत्री निवेशकों के साथ संवाद कर उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में 11 जुलाई को आयोजित ‘मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025’ में उद्योग, होटल, रियल एस्टेट, एजुकेशन, रिन्यूअल एनर्जी, आईटी आदि क्षेत्रों में लगभग 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त करने और इससे प्रदेश में 15 हजार से अधिक रोजगार के नये अवसर सृजित होने की सफलता के बाद मुख्यमंत्री अब विदेशी निवेशकों में मध्य प्रदेश के लिए आमंत्रित करने सात दिवसीय विदेशी दौरे पर गए हैं। मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं से रूबरू कराने डॉ मोहन यादव विदेश दौरे पर दौरे पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आज से 19 जुलाई तक संयुक्त अरब अमीरात एवं स्पेन की यात्रा पर जा रहा हूँ, जहां मैं निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं से अवगत कराऊंगा। यह दौरा राज्य की आर्थिक समृद्धि को गति देने के साथ हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा। दुबई पहुँचने पर मुख्यमंत्री का भावभीना स्वागत हुआ, Consul General of India, Dubai सतीश कुमार सिवन ने इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपनी टीम के साथ दुनिया के देशों में मध्य प्रदेश की ब्रांडिंग कर रहे हैं, वे प्रदेश में मौजूद प्राकृतिक संसाधनों के साथ साथ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, प्रदेश सरकार की जन सरोकार और गरीब कल्याण वाली योजनाओं से दूसरे देशों की अवगत करा रहे हैं और निवेशकों को विश्वास दिला रहे हैं कि मध्य प्रदेश में निवेश कर वे खुद भी मुनाफा कमाएंगे और मध्य प्रदेश को भी लाभ होगा, रोजगार बढ़ेगा, इसी क्रम में वे 13 से 15 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (दुबई एवं अबू धाबी) और 16 से 19 जुलाई को स्पेन (बार्सिलोना एवं मैड्रिड) के निवेशकों, उद्यमियों और विशेषज्ञों से मिलने दौरे पर हैं।

Related Post