Latest News

सोमवार से पू7र्ववत सुचारू रूप से संचालित होगी सांदीपनी विद्यालयों के सभी वाहन

Neemuch headlines July 13, 2025, 4:16 pm Technology

नीमच। जिला शिक्षा अधिकारी नीमच सुजान मल मांगरिया ने बताया किनीमच जिले में संचालित सभी sandipani vidyalayon के बस संचालकों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनिवार को बैठक आयोजित की गई।जिसमें उन्हें छात्रों के हित मे बसें चलाने के लिए अनुरोध किया गया ।उन्होंने अपनी कुछ मांगों के साथ आगामी 17 तारीख तक पांच दिवस तक के लिए बस चलाने के लिए सहमति दी है।उनके द्वारा दिए गए मांग पत्र को वरिष्ठ कार्यालय भोपाल को प्रेषित कर दिया गया है ।वरिष्ठ कार्यालय भोपाल के द्वारा आगामी दो चार दिवस में निर्णय लिए जाने की संभावना है।

फिलहाल सोमवार से samaya ग्रुप की सभी बसें चल जाएगी।

Related Post