Latest News

रोटरी क्लब नीमच कैंट का शपथग्रहण समारोह सोमवार को

Neemuch headlines July 13, 2025, 6:23 pm Technology

नीमच। रोटरी अंतराष्ट्रीय मण्डल 3040 के रोटरी क्लब नीमच कैन्ट का सत्र 2025 -26 का शपथ ग्रहण समारोह डिस्ट्रिक्ट 3040 के मंडलाध्यक्ष रोटे.सुशील मलहोत्रा(इंदौर) के मुख्य आतिथ्य व विशेष अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटे. दर्शन सिंह गांधी , रोटे. आशीष गर्ग रीजनल कोर्डिनेटर एवं रोटे. मुकेश बाहेती सहायक मंडलाध्यक्ष की उपस्थिति में 14 जुलाई सोमवार को स्थानीय रोटरी सामुदायिक भवन में सांय 7 बजे से सम्पन्न होगा,जिसमे शपथ अधिकारी के रूप में मंडलाध्यक्ष 2026-27 रोटे.संस्कार कोठारी(रतलाम) क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष दरक,सचिव विशाल जैन,कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार के साथ सभी बोर्ड सदस्यों को सेवा संकल्प हेतु शपथ दिलाएंगे।

उक्त जानकारी क्लब के निर्वतमान अध्यक्ष सन्देश माहेश्वरी द्वारा दी गई!

Related Post