नीमच । जिले के सभी पटवारी खसरा, समग्र आधार, ईकेवायसी का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। इस कार्य में पंचायत सचिव सोसायटियों के प्रबंधक कियोस्क, एमपी ऑनलाईन, आंगनवाडी कार्यकर्ता भी सहयोग करें और ग्रामीणों को प्रेरित कर उन्हें ईकेवायसी केंद्र तक लाकर उनका खसरा ईकेवायसी करवाएं। साथ ही नक्क्षा तरमीम का कार्य भी तेजी से पूर्ण करें। यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने शुक्रवार को राजस्व महाअभियान के तहत ग्राम पंचायत केशरपुरा, दामोदरपुरा एवं खोर में ईकेवायसी कार्य का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिए गए। कलेक्टर दिनेश जैन ने शुक्रवार को जावद क्षेत्र के ग्राम पंचायत केशरपुरा में ईकेवायसी कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने केशरपुरा निवासी मोहनलाल भागीरथ एवं किसान भंवरलाल , मुन्नाबाई राधेश्याम का अपने समक्ष लेपटॉप पर पटवारी से सखरा ईकेवायसी करवाया और ईकेवायसी की प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्राम दामोदरपुरा के सामुदायिक भवन में ईकेवायसी कार्य का निरीक्षण कर, ईकेवायसी कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
पटवारी ने अवगत कराया कि ग्राम में 900 ईकेवायसी होना है, इनमें से लगभग 300 खातेदारों का ईकेवायसी कर लिया गया है। गांव में मुख्य चौराहे एवं शाम को भी ईकेवायसी का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने पटवारियों को निर्देशित किया कि वे ईकेवायसी कार्य की प्रगति बढाए और न्यूनतम 150 ईकेवायसी प्रतिदिन प्रति कर्मचारी के मान से करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्राम पंचायत खोर में सीएससी, वीएलई एवं पटवारी पंचायत सचिव, व्दारा पांच लेपटॉप के माध्यम से किए जा रहे ईकेवायसी कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। ग्राम पंचायत खोर में बोरखेडी, खेडाराठौर, एवं दामोदरपुरा के 1535 खातेदारों में से 550 के ईकेवायसी पूर्ण कर लिए गए है और ईकेवायसी का कार्य निरंतर जारी है। कलेक्टर ने कोटवारों के माध्यम से किसानों को बुलाकर, ईकेवायसी कार्य की प्रगति बढाने के निर्देश भी दिए है। इस मौके पर उपस्थित किसानों से चर्चा कर कलेक्टर ने उन्हें अपना खसरा, आधार, मोबाईल नम्बर की ईकेवायसी करवाने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा भी उपस्थित थे।