Latest News

हरियाली अमावस्या पर लगाए ये 50 पौधे, मिलेंगे अनगिनत लाभ

Neemuch headlines August 4, 2024, 7:11 am Technology

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष दिन रविवार, 04 अगस्त 2024 को हरियाली अमावस्या मनाई जा रही है। श्रावण/सावन मास और खास कर इस माह पड़ने वाली श्रावणी यानि हरियाली अमावस्या का बहुत ही धार्मिक महत्व माना गया है। अतः इस दिन पेड़ लगाने या वृक्षारोपण करके उनकी देखभाल करने का भी खासा महत्व है, जिससे जीवन में कई तरह के शुभ फल मिलते हैं। X मान्यतानुसार अमावस्या तिथि पर ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने से भगवान शिव जी प्रसन्न होते हैं, क्योंकि बेलपत्र, शमी, केला, चंपा, पीपल आदि पौधे भगवान शिव के प्रिय माने जाते हैं और इन पौधा का वृक्षारोपण करने से भोलेनाथ अपने भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण करते हैं। माना जाता हैं कि पेड़-पौधों में विभिन्न देवी-देवताओं का वास होता है। इस कारण वृक्ष रोपण करने जहां ग्रह-नक्षत्र अनुकूल होते हैं, वहीं पितृदोष भी शांत हो जाता हैं। कुछ पेड़ ऐसे होते हैं जिन्हें लगाना काफी शुभ माना जाता है, उनसे हमें लक्ष्मी, धन-ऐश्वर्य और सौभाग्य, संतान, सेहत- आरोग्य, आनंद तथा सर्वसुखों की प्राप्ति होती है।

Related Post