Latest News

जिला पंचायत की बैठक में प्राप्‍त सुझावों पर कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन 15 दिवस में प्रस्‍तुत करें- चौहान

Neemuch headlines July 15, 2024, 6:32 pm Technology

नीमच। जिला पंचायत, नीमच की साधारण सभा की बैठक सोमवार को जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्जनसिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा विभाग, सर्वशिक्षा अभियानकी विभागीय गतिविधियों एवं वित्तीय वर्ष में किये गये कार्यो एवं उनके विरूद्ध विभाग की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनभागीदारी से जल संरचनाओं का गहरीकरण, जल संसाधन विभाग द्वारा तालाब गहरीकरण, मनरेगा से जीर्णोद्धार, पौधारोपण, नदी पुर्नजीवन कार्यक्रम, नवीन चयनित कार्यो के बारे में बताया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की ओर से हैण्ड पम्पों के संचालन, नल जल योजना, खनित नलकूपों की वित्तीय स्थिति, स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शासकीय शालाओं, में मेपिंग अनुसार नामांकन की स्थिति, निर्माण, मरम्मत, राज्य बजट के निर्माण, समग्र शिक्षा के निर्माण कार्य, सीएम राईज विद्यालायों की स्वीकृति, निर्माण की स्थित्ति, कक्षा 6 एवं 9 के छात्र, छात्राओं को साईकिल वितरण, छात्रावास संचालन की संख्यात्मक जानकारी दी गई।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद ने प्राप्‍त सुझावों पर कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान पाई गई कमियों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी से चर्चा करने पर बात नहीं होने की ओर ध्‍यान आकृष्‍ट कराया। जिला पंचायत अध्‍यक्ष चौहान ने संबंधित समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा, कि वे समय-समय पर जनप्रतिनिधियों से आवश्यक चर्चा करें और सुझावों पर कार्यवाही करें। उन्‍होने बैठक में दिये गयेसुझावों पर की जाने वाली कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन भी संबंधित विभागों की ओर से 15 दिवस की समय-सीमा में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएम राईज स्कूल के संचालन पर की जाने वाली कार्यवाही से जन प्रतिनिधियों को अवगत कराने के निर्देश भी जिला पंचायत अध्‍यक्ष ने दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सभी विभाग प्रमुखों को शासन व्‍दारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आयोजित समस्त कार्यक्रमों की सूचना अनिवार्य रूप से जनप्रतिनिधियों को देने के निर्देश दिये गये। नीमच जिले में 51 पंचायतों को क्षयरोग से मुक्त होने पर चयनित ग्राम पंचायत, बामनिया, आलोरी, बराड़ा, अल्हेड़, आमद एवं छायन को प्रतीक स्वरूप महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया तथा अंत में अरविन्द डामोर, जनपद पंचायत, मनासा के सीईओ ने आभार व्यक्त कर किया।

Related Post