Latest News

रतनगढ़ पुलिस ने तस्करो में मचाया हड़कंप, ट्रक से खाद के कट्टो के बीच छिपाया करोडो का 2000 किलो डोडाचुरा जप्तकर 01 तस्कर गिरफ्तार।

निर्मल मूंदड़ा July 1, 2024, 6:20 pm Technology

रतनगढ़। पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन संतोष कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्रीमती निलेश्वरी डाबर तथा थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक बी.एस. गोरे के नेतृत्व में पुलिस थाना रतनगढ़ द्वारा ट्रक में खाद के कट्टों के मध्य छुपाकर भारी मात्रा में परिवहन किया जा रहा 02 करोड़ रूपयें किमती 20 क्विंटल अवैध डोडाचुरा जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी अनुसार दिनांक 30.06.2024 को थाना रतनगढ पर जरिये मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक नम्बर आरजे 27 जीबी 2036 का ड्रायवर दिनेश पिता जयराम धाकड निवासी जावदा जिला चित्तौडगढ (राजस्थान) का उसके कब्जे वाली उपरोक्त ट्रक में जावदा निमडी तरफ से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर रतनगढ, सिंगोली होता हुआ राजस्थान तरफ जाने वाला है, यदि समय पर घेराबन्दी की जावे तो सफलता मिल सकती है। सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए नारदा नीम का खेडा के बीच स्थित पुलिया पर नाकाबन्दी की जाकर आरोपी दिनेश पिता जेराम उर्फ जयराम धाकड उम्र 32 साल निवासी जावदा निमडी पुलिस थाना जावदा जिला चित्तौडगढ (राजस्थान) के कब्जे वाली ट्रक नम्बर आरजे 27 जीबी 2036 में 150 यूरिया खाद के कट्टों के नीचे छीपाकर ले जाये जा रहे 100 कट्टों में भरा कुल 20 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमति 02 करोड रुपये को एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी चालक के कब्जे से जप्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया लिया जाकर आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post