नीमच । पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा वर्तमान में चल रहे टी-20 किकेट वर्ल्डकप को लेकर निगाह रखने व सटटा लगाने वालो पर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा विमलेष उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस के यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस द्वारा टी-20 किकेट वर्ल्डकप सेमी फायनल मेच भारत वर्सेस इग्लॅण्ड पर सटटा लगाते हुए ग्राम पडदा से एक युवक के विरूध्द कार्यवाहीं कर दो अन्य आरोपी को भी हिरासत में लिया तथा कुल 10 व्यक्तियों के विरूध्द प्रकरण दर्ज किया गया।
थाना मनासा पुलिस को दिनांक 27.06.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पडदा का कमल पिता मनोहर भटट ग्राम पंचायत पडदा के पास मोबाईल से भारत वर्सेस इग्लेण्ड मेच पर आनलाईन मोबाईल से सटटा लगाकर अवैध लाभ कमा रहा है सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी कमल पिता मनोहर भटट नि० ग्राम पडदा के कब्जे से दो मोबाईल फोन से आनलाईन सटटा जेक 999 आईडी से करना पाया गया तथा कमल द्वारा आईडी मनीष पुस्तक नि० नीमच से लेना तथा अपने साथी मनोज पिता केलाश चंद्र वर्मा नि० पडदा को भी आईडी देना तथा मनोज के कहने से मंगलेश भील नि० पडदा, मनोज पाटीदार नि० भाटखेडी, आयुष पिता भगतराम सोनी नि० पडदा, राकेश पिता छगनलाल चौहान खटीक नि० पडदा, रमजानी लोहार पडदा को भी आनलाईन सटटा आईडी बनाकर दी थी तथा शोकी उर्फ अशोक पिता गंगाराम दुआ व उमेश पिता जमनालाल खाती नि० पडदा को भी आनलाईन सटटा आईडी बनाकर देना ज्ञात होने से उक्त सभी आरोपीयों की प्रकरण में संलीप्तता पाई जाने से उक्त सभी को भी आरोपी बनाया गया।
तथा प्रकरण में आरोपी कमल पिता मनोहर भटट नि० ग्राम पडदा, मनोज पिता केलाश चंद्र वर्मा नि० पडदा, शोकी उर्फ अशोक पिता गंगाराम दुआ नि० मनासा सके मोबाईल फोन जप्त कर धारा 41 क का सूचना पत्र दिया गया अन्य आरोपी फरार है आरोपी से कुल 05 लाख रूप्ये का सटटा हिसाब भी बरामद किया गया जप्त सामग्री चार मोबाईल फोन किमती 60000 रू व नगदी 6000 रू आरोपी -01 कमल पिता मनोहर भटट उम्र 31 साल नि० ग्राम पडदा, 02 मनोज पिता केलाश चंद्र वर्मा उम्र 24 साल नि० पडदा, 03 शोकी उर्फ अशोक पिता गंगाराम दुआ उम्र 42 साल नि० मनासा फरार आरोपी 01 मंगलेश भील नि० पडदा, 02 मनोज पाटीदार नि० भाटखेडी, 03 आयुष पिता भगतराम सोनी नि० पडदा, 04 मनिष पुस्तक नि० नीमच 05 राकेश पिता छगनलाल चौहान खटीक 06 रमजानी लोहार 07 उमेश पिता जमनालाल खाती 06 सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा एवं सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा है।