मनासा पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया व एसडीओपी विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा पीकअप वाहन से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी अनुसार दिनांक 22.06.2024 को थाना मनासा पर पदस्थ उनि० निलेश सोलंकी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक अशोक लिलेंट कंपनी की सफेद रंग की पीकअप जिसके आगे जय श्री महांकाल लिखा है तथा नंबर प्लेट पर एमपी 09 जेडजेड 0437 लिखे है पीकअप को साबिर पिता मोहम्मद सईद मुसलमान निवासी विनोबा नगर इंदौर का चला रहा है तथा साईड मे सुभाष पिता रामकिशन यादव निवासी सेगवाल जिला बडवानी का बेठा है तथा पीकअप में खाली प्लास्टिक के केरेट के निचे प्लास्टिक के कट्टो मे डोडाचूरा भरा है तथा पीकअप के आगे आगे विक्की गोड निवासी इंदौर व उसका साथी पीकअप की निगरानी करते हुये पीकअप के आगे आगे चल रहे है। जो कुकडेश्वर तरफ से मनासा होते हुये राजस्थान तरफ जाने वाले है अगर तुरंत अंबिका टायर वाले के कुए के पास स्थित आमरोड पर सगस बावजी के स्थान के यहा नाकाबंदी की जावे तो डोडाचुरा व पीकअप तथा साबिर व सुभाष तथा आगे आगे निगरानी कर रहे विक्की गोड व उसका साथी प्लसर गाडी सहीत पकडे जा सकते है।
सूचना पर सगस बावजी के स्थान के पास रामपुरा रोड हाडीपिपल्या पर कार्यवाही करते हुए आरोपीगण साबिर पिता मोहम्मद सईद खोकर जाति मुसलमान उम्र 31 साल निवासी विनोबा नगर इंदौर थाना तिलक नगर 02 सुभाष पिता रामकिशन यादव उम्र 38 साल निवासी भीलट बाबा के पास सेगवाल थाना ठीकरी जिला बडवानी हा.मु खाती वाला टेंक सीता पेलेस इंदौर को घेराबंदी कर रोका तथा पीकअप के आगे निगरानी कर रहै दो व्यक्ति पल्सर वाहन से भागे जिस पकडने का प्रयास किया जो मोके से फरार हो गये तथा गिरफ्तार आरोपी साबिर व सुभाष के कब्जे वाले पीकअप वाहन से 400 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व पीकअप जप्त किया जाकर मोके की कार्यवाही कर आरोपीयों के विरूध्द अपराध धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी :-
1. साबिर पिता मोहम्मद सईद खोकर जाति मुसलमान उम्र नगर इंदौर थाना तिलक नगर 31 साल निवासी विनोबा
2 . सुभाष पिता रामकिशन यादव उम्र 38 साल निवासी भीलट बाबा के पास सेगवाल थाना ठीकरी जिला बडवानी हा. खाती वाला टेंक सीता पेलेस इंदौर
फरार आरोपी :-
01 विक्की गोड निवासी सविता नगर कनाडिया रोड इंदौर
02 विक्की गोड का एक साथी
जप्त सामग्री :-
400 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 20,00,000 व एक अशोक लीलेण्ड पीकअप एमपी 09 जेडजेड 0437 किमती 800000 रू दो मोबाईल फोन किमती 20000 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि. निलेश सोलंकी, प्रआर प्रदिप शिंदे सायबर नीमच, आर. विवेक धनगर, आर धर्मेन्द्र सिह, आर, अनिल असवार, आर, दिपक सेन, आर. अनिल धाकड, आर हेमंतसिंह, आर लाखनसिंह सायबर, आर कुलदिपसिंह सायबर, सेनिक घनश्याम राठोड का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।