मनासा। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस के यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस द्वारा किकेट मैच पर सटटा लगाते हुए कस्बा मनासा से तीन आरोपीयों के विरूध्द कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया। जानकारी अनुसार दिनांक 20.06.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तरूण उर्फ अन्नु पिता दोलतराम पंजाबी नि० उषागंज कालोनी मनासा, दिलीप उर्फ अंगत पिता जगदीश मुंदडा नि० सदर बाजार मनासा के एड्राएड मोबाईल फोन पर किकेट टीम भारत वर्सेस अफगानिस्तान किकेट मेच में 2020 ईएक्ससीएच आईडी से आनलाईन सटटा खेलकर अवैध लाभ कमा रहे है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए तरूण उर्फ अन्नु पिता दोलतराम पंजाबी नि० उषागंज कालोनी मनासा, किकेट टीम भारत वर्सेस अफगानिस्तान क्रिकेट मैच में 2020 ईएक्ससीएच आईडी से आनलाईन सटटा खेलते हुए रंगे हाथों पकडा गया तथा आरोपी से एक एड्रांएड मोबाईल फोन व 2000 रूपये नगदी जप्त की गयी। तथा प्रकरण में आये साक्ष्य से आरोपी दिलीप उर्फ अंगत पिता जगदीश मुंदडा नि० सदर बाजार मनासा, व दिपक पिता श्यामलाल पुर्वीया नि० पुर्वीया मोहल्ला मनासा को भी आरोपी बनाया जाकर उनसे भी मोबाईल व किकेट के सटटे की राशी 5000 रू जप्त की गयी है। व मोबाईलों मे क्रिकेट सट्टा रकम का 5 लाख रुपये का हिसाब किताब मिला।