Latest News

मनासा पुलिस ने एक्सयूवी कार से 85 किलो डोडाचूरा सहित युवक को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines June 21, 2024, 4:53 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया व एसडीओपी विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा एक्युवी कार से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी अनुसार दिनांक 21.06.2024 की दरम्यानी रात्री में थाना मनासा पर पदस्थ उनि० भोपालसिंह सिसोदिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की एक्स यु वी कार कं आरजे 31 सीसी 5604 में दो व्यक्ति डोडाचूरा लेकर मोया भदवा तरफ से मनासा होते हुए राजस्थान तरफ जाने वाले है सूचना पर कार्यवाही करते हुए श्री रणविर हनुमान मंदिर मनासा रामपुरा रोड के सामने नाकाबंदी करते हांसपुर फंटा तरफ एक मुखबीर सुचना हुलिये की कार आती दिखी जिसे पास आने पर रोकने का ईशारा करते 50 फीट दुरी पर रोकी तथा कार को घेरने की कोशीश करते चालक कार फाटक खोलकर कार से कुदकर अंधेरे मे खेतो तरफ भागा तथा एक व्यक्ति कार चालक के बगल में बैठे व्यक्ति को फोर्स की मदद से पकडा तथा भागे व्यक्ति का पीछा करते अधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

तथा कार में बेठे व्यक्ति से नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम दिनेश पिता दीपचंद डांगी उम्र 25 साल निवासी ताणा थाना आकोला जिला चित्तोडगढ राजस्थान के कब्जे से 85 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 170000 व एक एक्सयुवी कार आरजे 31 सीसी 5604 किमती 1000000 रू को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन कर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पुछते विपिन पिता मांगीलाल गोस्वामी नि० बडगांव थाना वल्लभनगर उदयपुर का होना बताया मोके की कार्यवाही कर आरोपीयों के विरूध्द अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।

तथा आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० भोपालसिंह सिसोदिया, आर. विवेक धनगर, आर. धर्मेन्द्र सिह, आर. अनिल असवार, आर. दिपक सेन, आर, अनिल धनगर, आर हेमंतसिंह, सेनिक घनश्याम राठोड का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

Related Post