Latest News

14 फरार आरोपी गिरफ्तार, 103 व्यक्तियों के स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्ट तामील, 121 आदतन अपराधियों की चैकिंग की गई

Neemuch headlines June 16, 2024, 6:24 pm Technology

नीमच ।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री वैशाली सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा विमलेश उईके एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम तथा आरोपी जो लम्बे समय से अपराध कारित कर फरार चल रहे है ऐसे आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु कॉम्बिंग गश्त हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देशों के पालन समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौराने कार्यवाही करते हुए 28 स्थाई वारण्ट 75 गिरफ्तारी वारण्ट तामील कराये गये। पुलिस द्वारा गश्त के दौरान 52 गुप्ता, 69 हिस्ट्रीशीटर एवं 30 जिला बदर व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 14. फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त कॉम्बिंग गश्त में जिला पुलिस बल नीमच के लगभग 250 अधिकारी / कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा है। पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा आमजनता से अपील की जाती है कि फरार चल रहे आरोपियों एवं अनैतिक गतिविधियों की सूचना गोपनीय रूप से पुलिस तक पहुँचाए। सूचना पहुँचाने वाले को आरोपी पर उदघोषित ईनाम दिया जाएगा एवं उनकी पहचान गोपनीय रखी जावेगी ।

Related Post