Latest News

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच ने प्रतिबंधित नशे की 90 हजार गोलियों के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

Neemuch Headlines June 12, 2024, 2:28 pm Technology

नीमच। नशीली दवाओं के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत, विशेष सूचना के आधार पर, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), उज्जैन के अधिकारियों की एक निवारक टीम ने दिनांक 10.06.2024 को सारंगपुर ओवरब्रिज, जिला-राजगढ़ (म.प्र.) के पास एबी रोड पर एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को रोका तथा उसमें से अल्प्राजोलम टैबलेट आई.पी. 0.5 मिलीग्राम, अल्प्रासेफ 0.5 मिलीग्राम की कुल 90,000 गोलियां बरामद की, जिनका वजन 9.900 किलोग्राम था।

अधिकारियो को विशेष सूचना प्राप्त हुई कि स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति अल्प्राजोलम टैबलेट लेकर सारंगपुर ओवरब्रिज के पास किसी अन्य व्यक्ति को आपूर्ति करने जा रहे हैं, सीबीएन उज्जैन के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई तथा दिनांक 10.06.2024 को रवाना की गई। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीबीएन अधिकारियों द्वारा मोटरसाइकिल की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद, मोटरसाइकिल को सारंगपुर ओवरब्रिज, जिला-राजगढ़ (म.प्र.) के पास एबी रोड पर रोका गया, जिसके परिणामस्वरूप कार्टन में रखे गए अल्प्राजोलम टैबलेट आई.पी. 0.5 मिलीग्राम, अल्प्रासेफ 0.5 मिलीग्राम की 90,000 गोलियां बरामद हुईं, जिनका वजन 9.900 किलोग्राम था।

कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, मोटरसाइकिल के साथ बरामद अल्प्राजोलम की गोलियां जब्त कर ली गईं और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच जारी है।

Related Post