Latest News

ई सी एस ग्लोबल बिजनेस प्लान का एजेंट बन कर लोन दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से ठगे हजारों रूपये

Neemuch Headlines June 12, 2024, 2:24 pm Technology

मनासा। दिनांक 11/06/24 लोन दिलाने के नाम पर फर्जी एजेंट बन कर कई लोगो से पैसे ऐठने का मामला सामने आया हे मल्हारगड़ निवासी शाकिर मंसूरी ने मनासा में इ सी एस ग्लोबल बिजनेस प्लान कंपनी का एजेंट बता कर 25000 हजार के लोन के लिए 2500 /50 हजार का लोन के लिए 5000 हजार और 1लाख के लोन के लिए 10000 हजार रुपए कम्पनी में एडवांस के तौर पर ई सी एस ग्लोबल प्लान के मेन मैनेजर बताकर निंबाहेड़ा निवासी मोहम्मद साबिर पिता सफी मोहमद मोबाइल से क्यूर कोड से पैसे ऑनलाइन करवाए और बताया कि आप का लोन 10 से 45 दिन में आप के अकाउंड में आ जाएगा.

मगर दो महीने के बाद भी ना लोन के पैसे आए और नही एडवांस दिए पैसे साथ ही जब तथाकथित फर्जी एजेंट से फोन पर संपर्क किया तो बिल्कुल मना करते हुऐ बोला अभी कोई लोन नहीं मिलेगा जो करना हे कर लो जिस के बाद उक्त फर्जी एजेंट और कम्पनी के नाम से पुलिस थाने में रिपोर्ट कर फर्जी एजेंट शाकिर मंसूरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हे उक्त जानकारी नौशाद पठान फिरोज खान सब्जी फरोस ने दी हे।

Related Post