नीमच। मध्यप्रदेश प्रांतीय रेगर महासभा के तत्वावधान में रेगर समाज की इंटर स्टेट क्रिकेट व कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 8 मार्च शुक्रवार को हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान धनेरिया कलां पर प्रातः 9 बजे आयोजित किया गया।
आयोजन समिति एवं कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल, यशपाल बंटी आर्य,बरांडिय प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,सूरजमल आर्य बाकोलिया,प्रदेश सरक्षक ,श्रीमती नर्मदा नोगिया प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से बताया कि 8 मार्च को शुभारंभ समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय रेगर युवा शक्ति संगठन राजस्थान के अध्यक्ष मांगीलाल सक्करवाल ने की तथा विशेष अतिथि के रूप मे धनेरिया कला सरपंच राजेश राठौर , राष्ट्रीय रेगर युवा शक्ति संगठन राजस्थान के कोषाध्यक्ष कमलेश मौर्य, मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मातृकुंडिया राजस्थान के अध्यक्ष नाथूलाल तून गरिया, जनपद प्रतिनिधि नीमच हरीश अहीर, नगर पालिका सभापति नीरज अहीर के कर कमलों से हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भीमराव अंबेडकर, आत्माराम जी लक्ष्य, ज्ञान स्वरूप जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी बालिका सुश्री अंजली आर्य ने भी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कमेटी टीम में सहभागी बन प्रस्तुत किया। प्रोत्साहन स्वरूप अंजली आर्य का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न गांव की टीम भाग ले रही है। कार्यक्रम शुभारंभ पर सुबह सर्वप्रथम बाड़ी और चीता खेड़ा टीम के मध्य प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें पहले खेलते हुए चीता खेड़ा टीम ने 10 ओवर में 104 रन बनाएं। जवाब में बाड़ी टीम ने 105 रन बनाकर मैच में विजय श्री प्राप्त की।इस मैच में 32 रन बनाकर प्रकाश मैन ऑफ द मैच रहा। साथी दूसरा मैच बघाना और दारू टीम के मध्य खेला गया। मैं पहले खेलते हुए दारू टीम ने 51 रन बनाए जवाब में बगाना टीम ने मात्र 5 ओवर में ही 52 रन बनाकर विजय श्री प्राप्त की। मैच में मैच में मैन ऑफ द मैच कान्हा रहा। तीसरा मैच बड़ी और पिपलिया राव जी के पिपलिया रावजी टीम ने पहले खेलते हुए 57 रन बनाए जवाब में बाड़ी टीम ने 58 रन बनाकर विजय श्री प्राप्त की। चतुर्थ और अंतिम मैच बघाना और कंनघटी टीम के मध्य खेला गया। जिसमें कंनघटी की टीम ने पहले खेलते हुए 49 रन बनाए जवाब में बघाना टीम ने 54 रन बनाकर विजय श्री प्राप्त की इस मैच में मैन ऑफ द मैच जीतू रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश खट नावलिया ने किया। आभार रतनलाल दूरियां ने व्यक्त किया. इसके साथ ही 10 मार्च रविवार को प्रतियोगिताओं का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान धनेरिया कला हायर सेकंडरी मैदान पर सांय 5 बजे आयोजित किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश प्रांतीय रेगर महासभा के प्रदेश महासचिव रतनलाल दूरिया ने बताया कि समापन समारोह में10 मार्च को मुख्य अतिथि प्रांतीय रेगर महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद कुलदीप कुर्डिया तथा अध्यक्षताअखिल भारतीय रेगर महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर लाल नारौलिया ,विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, समाजसेवी विक्रम आंजना, प्रदेश कांग्रेस सचिव उमराव सिंह गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, राजस्थान रेगर महासभा प्रांतीय उपाध्यक्ष रामदेव जैलिया, प्रांतीय सलाहकार एम एल आलोरिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स का मार्गदर्शन मिलेगा।
क्रिकेट प्रतियोगिताओं में रामपुर चीता खेड़ा ,बघाना, सरवानिया महाराज ,बाड़ी राजस्थान, रामपुरा ,पिपलिया राव जी, छोटी सादड़ी राजस्थान, मंदसौर, बघाना, कंनघटी, दारू सहित विभिन्न क्रिकेट टीम तथा कबड्डी प्रतियोगिता में छोटी सादड़ी, पिपलिया रावजी, बाड़ी, करजू राजस्थान, कनघट्टी ,दूददलाई आदि क्षेत्र की विभिन्न टीमें भाग लेगी। सभी प्रतियोगियों को अपना आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा।