Latest News

नीमच जिले ने दो वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किए : प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया

Neemuch headlines December 18, 2025, 4:50 pm Technology

नीमच । मेडिकल कॉलेज, नगरीय विकास, उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त की उल्लेखनीय उपलब्धियां दो वर्षो की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का किया विमोचन ,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक एवं प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

इस अवसर पर राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर नीमच जिले में अब तक किए गए विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति तथा उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों ने विकास एवं सेवा के दो वर्ष सरकारी की उपलब्धियां पर आधारित पुस्तकें का विमोचन किया। इस दौरान विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर,जिला अध्‍यक्ष श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा,जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेशसहित सहित सभी जिलाधिकारी, समिति के सदस्‍यगण,पत्रकार गण मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि विगत दो वर्षों में नीमच जिले में धार्मिक, पर्यटन, औद्योगिक, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में उल्लैखनीय उपलब्धियां हासिल की गई हैं। प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा , कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से नीमच जिला निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है तथा आने वाले समय में जिले को विकास के नए शिखर पर पहुंचाया जाएगा। जिला सलाहकार समिति की बैठक में सदस्‍य श्री हेमंत हरित, श्री आदित्‍य मालू, श्री बंशीलाल राठौर, श्री मधुसुदन खण्‍डेलवाल, श्री बगदीराम गुर्जर, श्री सत्‍यनारायण बडोले, डॉ.मनीष चमडीया, श्री सुनील शर्मा, श्री नरेन्‍द्र पाटीदार, श्री भगतराम पाटीदार, आदि भी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, कि नीमच जिला सौर ऊर्जा के हब के रूप में देश एवं प्रदेश में पहचाना जाने लगा है। जिले की सिंगोली तह. के गांव बड़ी कवई में 300 मेगावाट क सौर प्लांट स्थापित हुआ है। इससे बिजली का उत्पादन प्रारंभ हो गया है। नीमच जिले को 350 करोड़ लागत के मेडिकल कॉलेज भवन की सौगात भी मिली है। इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर मेडिकल की पढ़ाई भी प्रारंभ हो गई है। इस वर्ष द्वितिय सत्र में 200 छात्रमेडिकल की पढ़ाई कर रहे है। नीमच जिले में नवीन उ‌द्योगों की स्थापना के प्रति भी निवेशकों का रुझान बढ़ा है। जिले में 150 नए एम.एस.एम.ई उ‌द्योग स्थापित हुए है। इनमें 118 करोड़ का पूँजी निवेश होकर, 1096 व्यक्तियों को मिला रोजगार मिला है। साथ ही जिले में एमपीआईडीसी के माध्यम से 11 वृद्धद औ‌द्योगिक ईकाईयाँ स्थापित हो रही है। इनमें 5269 करोड़ का पूजी निवेश प्रस्तावित है। और इन औ‌द्योगिक ईकायों में 4935 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही जिले एवं प्रदेश मे गत दो वर्षों में पक्की सड़कों का जाल बिछा है। नीमच में 133 करोड़ की लागत से भाटखेड़ा, नीमच, डूंगलावदा तक डिवायडर युक्त फोरलेन सीसी सड़क निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। बघाना, हिगोरिया, ओवर ब्रिज का कार्य भी प्रगति पर है। इस मौके पर विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, ने कहा, कि जावद क्षेत्र में ए.आई.शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहा है। क्षेत्र के 1400 बच्‍चें आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस की पढ़ाई कर रहे है। जावद क्षेत्र का परीक्षा परिणाम भी उत्‍कृष्‍ट रहा है। जावद के सीएम राईज स्‍कूल को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है। जनसहयोग से निर्मित मोडी की बावड़ी उज्‍जैन संभाग की सबसे अच्‍छी बावड़ि‍यों में शामिल है। नीमच से सिंगोली तक 85 कि.मी.नवीन सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। जाट से रतनगढ़ तक की सड़क का निर्माण कार्य भी स्‍वीकृत होकर शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा,कि मनासा में 100 बिस्‍तरीय सिविल हॉस्पिटल प्रारंभ हो गया है। साथ ही क्षेत्र में अनेकों नवीन सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। गांधी सागर से मनासा, जावद, नीमच की उद्धवहन सिंचाई योजना का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने नीमच विधानसभा क्षेत्र में स्‍वीकृत निर्माणाधीन कार्यो की जानकारी देते हुए बताया, कि नीमच में नवीन मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण हो गया है। इस कॉलेज में 200 विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है। नवीन मण्‍डी चंगेरा में प्रारंभ हो गई है। साथ ही नवीन पायलेट सेंटर भी प्रारंभ हो गया है। भाटखेडा से नीमच डूंगलावदा तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है।

मल्‍हारगढ़, जीरन, चीताखेड़ा नवीन सड़क निर्माण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होने वाला है।

Related Post