मनासा। दिनांक 17 दिसंबर 2025 को नगर परिषद मनासा में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 कि आगामी तैयारी को लेकर उज्जैन संभाग के स्वच्छ भारत मिशन पीआईयू डॉ.हिमांशु शुक्ला ने किया मनासा शहर का जमीनी निरीक्षण। जैसा की मनासा शहर निरंतर 2 वर्षों से स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत सर्वेक्षण 2023-24 में उत्कृष्ट रैंक प्राप्त की है। व भोपाल में स्वछतम उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी हुआ है। इसलिए राज्य स्तर पर 75 नगरी निकायों ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर उच्चतम एवं उत्कृष्ट रैंक प्राप्त की है जिस कारण राज्य का गौरव बड़ा है।
इन शहरों को आगामी स्वच्छता में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उज्जैन संभाग के पीआईयू ने जमीनी निरीक्षण किया और स्वच्छता की गति को और बेहतर प्रगति में लाने के लिए विशेष एवं उच्चतम सुझाव एवं निर्देश दिए। इस उपलक्ष में मुख्य नगर पालिका अधिकारी रवीश कादरी व अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी, स्वच्छता सभापति राजू माली और स्वच्छता निरीक्षक लोकेंद्र साधु से बैठक पर चर्चा कर नगर को स्वच्छता में और बेहतर प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट स्थान दिलाने के लिए पीआईयू द्वारा मार्गदर्शन एवं जानकारी दी गई। इस उपलक्ष में जमादार धीरज धवन, स्वच्छ भारत मिशन के सहयोगी संस्था के धीरज विजयवर्गीय विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं पी आई यू सर कार्य से संतुष्ट दिखे।