मंदसौर । राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी राजू कुमार द्वारा बताया गया कि राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर द्वारा संभाग स्तरीय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 से 20 दिसंबर तक किया जा रहा है,जिसमें उज्जैन संभाग की 07 टीमों ने सहभागिता की, जिसमें प्रथम दिवस 03 मैच खेले गए रतलाम विरुद्ध आगर मालवा , मंदसौर विरुद्ध नीमच,देवास विरुद्ध शाजापुर जिसमें विजेता टीम रतलाम ,मंदसौर शाजापुर रही । प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री मुकेश जी काला,प्राचार्य प्रो. जे. एस. दुबे , जिला खेल अधिकारी विजेंद्र जी देवड़ा मंचासीन रहे। द्वितीय दिवस सेमीफाइनल मैच होंगे जिसमें पहला मैच उज्जैन विरुद्ध शाजापुर और दूसरा मैच मंदसौर विरुद्ध रतलाम के बीच खेला जाएगा।