Latest News

महाशिवरात्रि के अवसर पर भूत भावन भूतेश्वरनाथ निकले शाही सवारी के साथ नगर भ्रमण पर, माता पार्वती के साथ विधि -विधान पूर्वक रचाया विवाह।

प्रदीप जैन March 9, 2024, 8:31 am Technology

सिंगोली। नगर मे महाशिव रात्री के अवसर पर हर वर्ष की भांति भूत भावन भूतेश्वरनाथ भूतेश्वर महादेव मंदिर से दोपहर 1 बजे अपनी बारात शाही सवारी के रूप मे लेकर निकले जो चौधरी मोहल्ला अहिंसापथ बापु बाजार होते हुए तहसील कार्यालय के बाहर स्थित शिव मंदिर पर सजाये गये विवाह मंडप पहुंचे जहां माता पार्वती के साथ विधि-विधान पूर्वक विवाह रचाया। भूत भावन भगवान भूतेश्वर नाथ की बारात मे हजारो की संख्या मे महिला, पुरूष, युवक, युवतियां, उपस्थित थे। भूत भावन भूतेश्वर नाथ भूतेश्वर महादेव मंदिर से अपनी बारात शाही सवारी के रूप मे नगर भ्रमण पर निकले जिसमे उज्जैन की मशहूर ताशा पार्टी, सौर वाली बन्दुको से आतिशबाजी, चलित झांकिया, नासिक के ढ़ोल, हाथी पर भगवान भोले की मनमोहक झांकी, बुंदी की शानदार आतिशबाज़ी, जिले का प्रसिद्ध अनिल सावंरिया बेन्ड, बाहूबली हनुमान झांकी, मस्का बेन्ड, नाचने वाली सफेद घोड़ी, सहित अनेक आयटम शामिल होकर आकर्षण के केन्द्र रहे। तहसील कार्यालय के बाहर स्थित शिव मंदिर पर शिव और शक्ति का विधि-विधान से हुआ विवाह :- भूतेश्वर नाथ से शाही सवारी के रूप अपनी बारात लेकर निकले भूत भावन भूतेश्वर नाथ (शिव) तहसील कार्यालय के बाहर स्थित शिव मंदिर पर पहुंचे तो माता पार्वती के परिवार जनो ने शिव बारात का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया और विधि-विधान पूर्वक भगवान शिव और माता पार्वती (शक्ति) का विधि-विधान पूर्वक विवाह सम्पन्न कराया शिव और शक्ति का विवाह कराने के लिए नगर के पांच जोड़े बैठे विवाह उपरांत भगवान शिव अपनी शक्ति माता पार्वती को साथ लेकर शाही सवारी रथ मे सवार होकर निकले जो पुराना बस स्टैंड तिलस्वा चौराहा पेट्रोल पम्प चौराहा होते हुए देर रात नंदिश्वर महादेव पहुंचे जहां पर शिव और शक्ति की महा आरती की गई और उसके पश्चात महा प्रसादी का वितरण हुआ। शिव की बारात शाही सवारी का जगह-जगह स्वागत अभिनंदन हुआ :- भूतेश्वर नाथ से निकली भोलेनाथ की बारात शाही सवारी का नगर मे जगह-जगह जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया पुरे रास्ते भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की आरती और पुजा की गई। विधायक सखलेचा शामिल हुए शाही सवारी मे :- नगर मे निकली शाही सवारी मे क्षैत्रिय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने शामिल होकर भगवान भूतेश्वर नाथ की पूजा अर्चना की ओर शाही सवारी मे भक्तो के साथ झुमते हुए भक्ति का आनंद लिया और सभी भक्तो को शिवरात्री की शुभ कामनाएं दी विधायक सखलेचा के साथ जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड मंडल महामंत्री पारस जैन वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन राजकुमार मेहता ऊँकार लाल धाकड पवन पालिवाल पार्षद जीवन बलाई सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। महाशिव रात्री के अवसर पर निकली शाही सवारी मे सिंगोली सहित आसपास क्षैत्र के अनेक गांवो से हजारो की संख्या मे भक्तो का सैलाब उमड़ा। भक्तो के अल्पाहार हेतू जगह-जगह लगे स्टाॅल :- शाही सवारी मे आने वाले भक्तो के अल्पाहार हेतू नगर की सामाजिक संस्थाओ द्वारा जगह-जगह अल्पाहार के स्टाॅल लगाऐ और आने सभी भक्तो को अल्पाहार कराया। प्रशासन की रही चाक चौबंद व्यवस्था :- शाही सवारी के दौरान प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं पुरी तरह चाक चौबंद रही पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग नगर परिषद का अमला पुरे समय अलर्ट मोड मे रहा और एसडीपीओ वैशाली सिंह नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर थाना प्रभारी बी एल भाबर सीएमओ राजकुमार ठाकुर ने व्यवस्थाओ पर नजर रखी।

Related Post