Latest News

मुमुक्ष राहुल रणावत का सिंगोली मे दीक्षा से पहले किया गया बहुमान

प्रदीप जैन February 16, 2024, 3:44 pm Technology

मानव और मानवता का सत्कार है दीक्षा- दिक्षार्थी राहुल रणावत

सिंगोली। ग्राम बुढ़ा के गौरव मुमुक्ष राहुल रणावत का शुक्रवार सुबह सिंगोली नगर मे निवासरत डाक्टर सुनिल रणावत परिवार एवं समग्र जैन समाज द्वारा बहुमान किया गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बुढ़ा मे जन्म लेने वाले माता सुनिता एवं पिता अशोक रणावत के लाल राहुल रणावत ने अपने आप को धर्म की राह पर अग्रसर करते हुए जैन दीक्षा अंगीकार करने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए है। आपकी दीक्षा दिनांक 21 फरवरी को गुजरात के अयोध्यापुरम तीर्थ स्थल पर परम पूज्य गुरूदेव आचार्य श्री बंधु बेलड़ी की पावन निश्रा मे सम्पन्न होगी। राहुल रणावत के संयम पथ पर बढ़ने से पुरा रणावत परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। साथ ही राहुल रणावत की जन्म स्थली बुढ़ा भी इतिहास के पन्नो मे स्वर्ण अक्षरो मे लिखी जाकर गर्व का एहसास कराऐगी। मुमुक्ष राहुल रणावत के दीक्षा ग्रहण करने से पहले सिंगोली नगर मे निवासरत सुनिल रणावत परिवार एवं समग्र जैन समाज ने शुक्रवार सुबह डाक्टर सुनिल रणावत के निवास पर छोटा पर गरिमामय आयोजन आयोजित कर मुमुक्ष राहुल रणावत का अभिनंदन पत्र देकर शाल श्रीफल एवं माला से बहुमान किया। इस अवसर पर रणावत परिवार के अलावा नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया मूर्तिपूजक श्रीसंघ के सचिव संजय नागोरी एडवोकेट वरिष्ठ श्रावक जमनेश नागोरी जिनेन्द्र कुमार पितलिया सुनिल जैन सुरेश गांधी विनोद गांधी सुन्दरलाल मेहता अभय कुमार पितलिया मुकेश पितलिया रोशन मेहता वैभव पितलिया सहित अनेक श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए मुमुक्ष राहुल रणावत ने कहा की संसार असार है मानव जीवन मिला है इसे धर्म के मार्ग पर लगा कर अपनी आत्मा का उद्धार करना चाहिए दीक्षा मानव और मानवता का सार है।

Related Post