Latest News

तीन दिवसीय पंच कुण्डीय महायज्ञ के साथ कालेश्वर महाराज की मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा आमद पठार पर.

विनोद पोरवाल February 16, 2024, 1:40 pm Technology

कुकडेश्वर । समीपस्थ ग्राम आमन पठार पर भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन तीन दिवसीय महोत्सव के साथ होगा। आमन पठार के समस्त गांव वासियों के जन सहयोग से मंदिर का निर्माण होकर मंदिर में श्री कालेश्वर महाराज की मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 22 फरवरी 2024 गुरुवार को होगी। इस कार्यक्रम के तहत पंच कुण्डात्मक महायज्ञ का आयोजन तीन दिवसीय रखा गया है माघ सुदी ग्यारस मंगलवार 20 फरवरी को भव्य कलश यात्रा तत्पश्चात अग्नि वास मण्डप स्थापना 21 फरवरी बुधवार को मण्डप पुजन व अभिषेक, शुध्दिकरण, पुजन व रात्रि को पप्पू विश्नोई की भजन संध्या भी होंगी। इसी प्रकार दिनांक 22/02/2024 गुरुवार को हवन, पुर्णाहुति व मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में होंगी उक्त कार्यक्रम यज्ञाचार्य पंडित श्री कमलेश जी व्यास उज्जैन वाले के सानिध्य में होंगा। उक्त आयोजन समस्त गाव वासियों के जन सहयोग से हो रहे हैं सभी धर्म प्रेमी जनता सभी आयोजन में पधारकर धर्म लाभ लेकर मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व महा आरती और प्रसाद का लाभ उठावें।

Related Post