Latest News

जाजू कन्या महाविद्यालय में त्रिदिवसीय वसन्तोत्सव 2024 का भव्य आयोजन।

Neemuch headlines February 14, 2024, 9:22 am Technology

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच में दिनांक 14 फरवरी बसन्त पंचमी के दिन से त्रिदिवसीय वसन्तोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। महाविद्यालय स्टाॅफ एवं छात्राऐं बहुत ही उत्साह, जोष एवं ऊर्जा के साथ वसन्तोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियों में लगे हुए है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0एन0के डबकरा ने बताया कि त्रिदिवसीय वसन्तोत्सव का शुभारम्भ बसन्त पंचमी के शुभ दिवस पर प्रातः 11ः00 बजे ज्ञान की देवी माॅं सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं आराधना के साथ होगा। माॅं सरस्वती की आराधना के पूर्व छात्राओं द्वारा फूलों की रंगोली बनाई जाएगी।

माॅं सरस्वती की आरती, पूजा-अर्चना एवं प्रार्थना के पश्चात छात्राओं को मिष्ठान वितरण भी होगा। इसके पश्चात दिन में महाविद्यालय के नवीन खेल मैदान पर विविध क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। उत्सव के द्वितीय दिवस 15 फरवरी 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्राओं द्वारा भव्य रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी। तृतीय दिवस पर महाविद्यालय परिसर में वसन्त मेले का आयोजन होगा, जिसमें छात्राओं द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन हस्तकला वस्तुए, मनोरंजक गेम्स आदि की स्टाॅलें लगाई जाएगी। इस मेले में छात्राऐं रामायण थीम पर आधारित विभिन्न पात्रों की वेषभूषा में छात्राओं को प्रेरक संदेष देते हुए भरपूर मनोरंजन करेगी।

महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री विजय बाफना एवं प्राचार्य डाॅ0एन.के.डबकरा ने इस वसन्तोत्सव की भव्य सफलता हेतु छात्राओं से अधिकाधिक भागीदारी हेतु अपील की है।

Related Post