Latest News

सांवरिया सेठ भंडार में दूसरे चरण की गणना में कुल 8 करोड़ से ऊपर का दान प्राप्त गणना शेष

Neemuch headlines February 12, 2024, 8:55 pm Technology

नीमच । दिनांक 08 फरवरी 2024 माघ मास कृष्णपक्ष त्रयोदशी/चतुर्दशी को खोली गई श्री सांवलिया सेठ की भण्डार दानपेटी की प्रथम चरण की गणना पश्चात् शेष बची दानराशि की आज द्वितीय चरण में की गई गणना से 02 करोड़ 07 लाख 98 हजार रूपये की दानराशि प्राप्त हुई। उक्त 02 चरणों की गणना से आज दिनांक तक कुल 08 करोड़ 25 लाख 73 हजार रूपये की दानराशि प्राप्त हुई।

शेष दानराशि की गणना कल तृतीय चरण में की जायेगी।

Related Post