Latest News

नाप तोल विभाग का शिविर कुकडेश्वर में 19 से 21फरवरी तक

विनोद पोरवाल February 12, 2024, 6:57 pm Technology

कुकडेश्वर। शासन द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम के अंतर्गत बांट माप कांटे आदि का पुनः सत्यापन तथा मुद्रांकन नाप तोल की जांच कर सील लगाना अति आवश्यक है प्रतिवर्ष नापतोल का सत्यापन करना आवश्यक होता है विधिक माप विज्ञान (नापतोल) विभाग जिला नीमच द्वारा कुकड़ेश्वर नगर एवं आसपास गांव के व्यापारियों फुटकर विक्रेताओं के कांटा बाट नापतोल की जांच हेतु तीन दिवसीय शिविर का आयोजन कुकड़ेश्वर में दिनांक 19 फरवरी से 21 फरवरी तक रामपुरा रोड पुलिस थाने के सामने लगाया जा रहा है समस्त व्यापारी अपने नापतोल उपकरणों का भौतिक सत्यापन तथा मुद्रांकन हेतु कुकड़ेश्वर शिविर केंद्र पर प्रातः 11 से 5 बजे के बीच आकर कांटा,बांट,तोल मापक यंत्र की जांच करवा कर शिविर का लाभ लें।

उक्त जानकारी जिला नापतोल निरीक्षक ओ एस शक्तावत ने देते हुए बताया कि समस्त व्यापारी शासन के नियमों का पालन करते हुए शिविर का लाभ लें कर होने वाली असुविधा से बचें।

Related Post