Latest News

पटियाल में रामजानकी एवं बालाजी मंदिर वर्षगाठ व प्रथम हरिबोल प्रभात फेरी पर होगे धार्मिक आयोजन।

प्रदीप जैन February 12, 2024, 4:15 pm Technology

सिंगोली। सिंगोली से 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पटियाल में स्थित रामजानकी मंदिर एवं बालाजी मंदिर वर्षगांठ व प्रथम हरिबोल प्रभात फेरी के उपलक्ष्य में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से एक दिवसीय धार्मिक आयोजन किया जा रहा है जिसमें 14 फरवरी बुधवार को हरिबोल प्रभात फेरी सुबह 9 बजे रामसराय से प्रारम्भ होगी जो ग्राम के प्रमुख मार्गो से भजनों के साथ रामनाम जपती हुई गाँव का भ्रमण करती हुई मंदिर पहुचेगी जहाँ दिप धुप आरती पश्चात रामजानकी को भोग लगा दिन में 2 बजे महा प्रसादी का आयोजन शुरू किया जायेगा।

जो प्रभु रामजानकी भक्तो के आगमन तक जारी रहेगा समस्त पटियाल ग्रामवासियों ने सिंगोली क्षैत्र के सभी धर्मप्रेमी महानुभावों से इस धार्मिक आयोजन में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने का नियंत्रण दिया है व प्रभात फेरी में भाग लेने वाले श्रध्दालु भक्तों से सुबह 8 बजे पटियाल पहुचने का आग्रह कर प्रथम हरिबोल प्रभात भेरी में सम्मिलित हो रामनाम जाप कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

Related Post