नीमच। 04 फरवरी को नीमच में हुए गोली कांड के बाद पुलिस प्रशासन लगातार एक के बाद एक कार्यवाहियों को अंजाम दे रहा है। जिसके चलते कई नाम खुलकर सामने आए हैं। जिसमें सबसे प्रमुख आरोपी जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी है जिसके साथ संलिप्तता के चलते समाज सेवी अशोक अरोरा के छोटे भाई राकेश अरोरा को भी आरोपी बनाया गया है। पिछली बार इन दोनों के लिए पुलिस को तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली थी। आज दिन में मेडिकल चेकअप के पश्चात पुनः बाबू सिंधी राकेश अरोरा और निसार अहमद एवं एक अन्य को जिला न्यायालय में पेश किया गया।
जहां इन सभी आरोपियों की 07 दिन की रिमांड बढ़ाई गई है। जिला लोक अभियोजक चंचल बाहेती ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय द्वारा पुलिस रिमांड बढ़ाई गई है जिसमें कुछ और आरोपियों के नाम खुलने की संभावना है।