Latest News

प्रेस क्लब जावद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, सोमानी सहित पदाधिकारीयों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

Neemuch headlines February 11, 2024, 3:44 pm Technology

जावद । स्वर्गीय गोपालकृष्णजी न्याती का सपना साकार करने हेतू नवनियुक्त प्रेस क्लब जावद का शपथ विधि समारोह नीमच रोड स्थित अग्रसेन मांगलिक भवन परिसर में एतिहासिक तौर पर संपन्न हुआ, वही कार्यक्रम में प्रेस क्लब जावद के पदाधिकारियों ने पद एवम गोपनीयता की शपथ ली।

सर्वप्रथम कार्यक्रम में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सुरेशानंद शास्त्री निपानिया गुरूजी, हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत संयोजक भेरूलाल टांक, प्रेस क्लब जावद अध्यक्ष नारायण सोमानी सहित पदाधिकारियों ने सरस्वतिजी की तस्वीर पर माल्यापर्ण, दीप प्रज्जवलित करके विधिवत् कार्यक्रम प्रारम्भ किया। मुख्य अतिथियों के रूप में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सुरेशानंद शास्त्री निपानिया, हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत संयोजक भेरूलाल टांक, वैश्य समाज के संतोष चोपड़ा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सेठी, हेमेंद्र चिंटू शर्मा, सुभाष ओझा, जिला प्रेस क्लब संस्थापक अध्यक्ष राहुल जैन, नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु मीणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम काबरा, माहेश्वरी समाज संरक्षक कमलेश सारडा, सांसद प्रतिनिधि विनोद पाटीदार (एडवोकेट) मंचासीन थे।

सभी अतिथियों का साफा बाधंकर, केसरिया दुपट्टा ओढाकर, साल श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष नारायण सोमानी ने किया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी अतिथियो ने चौथा स्तम्भ पत्रकारिकता क्षेत्र को केसे आगे बढाना है क्या कार्य होता है, कितनी कठिनाईयां आती है विभिन्न विषयो के बारे में अवगत कराकर विचार प्रकट किए ओर कहा की प्रेस की स्वतंत्रता उपयोगिता और प्रेस की उपब्धियों के बारे में उन्होंने जोर देते हुए कहा कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में जाना जाने वाला पत्रकार समाज को आईना दिखाने का कार्य करता है। शनिवार को मंच पर शुभ मुहूर्त रात्रि 9 बजे महामंडलेश्वर सुरेशानंद शास्त्री ने नवनियुक्त अध्यक्ष नारायण सोमानी, सचिव आशीष बैरागी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, उपाध्यक्ष राहुल सिसोदिया, कोषाध्यक्ष नोशाद अली, सहसचिव महेश वर्मा, प्रवक्ता विजयसिंह चौहान कार्यकारणी सदस्य प्रितेश सारडा, श्याम सारडा, अंकित जैन, युवराज नामदेव, राजेश बंटी बैरागी को एक साथ शपथ दिलाई जिसमें पदाधिकारियों ने अपने पद एवो गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक सहित महिला, पुरूष, व्यापारिगण, पत्रकारगण, पार्षदगण मौजूद थे। मंच का सफल संचालन संजीव शर्मा ने किया। आभार ओमप्रकाश कसेरा ने माना।

Related Post