,4 फरवरी : क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस, जानें 2024 की थीम

Neemuch headlines February 4, 2024, 8:16 am Technology

प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य कैंसर की रोकथाम, पहचान, उपचार और इसके प्रति लोगों में जगरूकता लाना / फैलाना, तथा इसको लेकर लोगों को अवेयरनेस बनाने के इरादे से ही यह दिन मनाया जाता है। वर्ष 2024 में यह दिन रविवार, 4 फरवरी को मनाया जा रहा है।

कैंसर रोग से होने वाली मौतों को कम करना ही विश्व कैंसर दिवस को मनाने का प्राथमिक लक्ष्य है। बता दें कि वर्ष 1933 में सर्वप्रथम कैंसर दिवस स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में मनाया गया था। वर्तमान समय में, दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष 76 लाख लोग कैंसर रोग की वजह से दम तोड़ते हैं, जिनमें से 40 लाख लोग समय से पहले यानी की 30-69 वर्ष की उम्र में ही अपनी जान गवां देते हैं। अतः इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ कैंसर से निपटने की व्यावहारिक रणनीति विकसित करना भी इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है। 4 फरवरी को मनाया जाने वाला विश्व कैंसर दिवस सबसे पहले 1933 में जिनेवा शहर (स्विजरलैंड) में मना तथा यह संस्था विश्व में तेजी से बढ़ रहे कैंसर बीमारी से निपटने और मृत्यु दर को कम करने के लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) के नेतृत्व में कार्यरत है।

जानकारी के अनुसार उस समय लगभग 12.7 मिलियन लोग कैंसर रोग से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे थे और हर वर्ष तकरीबन 7 मिलियन लोगों की जान कैंसर की वजह से जा रही थी। किससे हैं कैंसर का खतरा: –कैंसर का खतरा मुख्यतयाः काफी लंबे समय तक रेडिएशन के संपर्क में रहना, तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, शराब का सेवन तथा आनुवंशिक दोष, खराब पोषण, शारीरिक निष्क्रियता, मोटापा इन कारणों की वजह से अधिक होता है। इसमें मुख्य रूप से गर्भाशय का कैंसर, ब्लड कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पेट का कैंसर, गले का कैंसर, मस्तिष्क का कैंसर, अंडाशय का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर आदि हैं। इसमें खास तौर पर कैंसर के शुरुआती लक्षणों से ही लोगों में जागरूकता लाना अहम् है।

साथ ही कैंसर से संबंधित फैली गलत धारणाओं को कम करने के लिए तथा इस रोग से जूझ रहे रोगियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से यह दिन मनाया जाता है।

क्या है वर्ष 2024 की थीम : -

इस साल यानी विश्व कैंसर दिवस 2024 की थीम इस बार 'कैंसर केयर गैप को कम करें' (Close the Cancer Care Gap) रखी गई हैं। बता दें कि वर्ष 2022-2024 तक world cancer day कैंपेन चलाया जा रहा है। और इस थीम का मुख्य उद्देश्य कैंसर के प्रति जंग के लिए सभी नागरिकों को समान देखभाल एवं समुचित स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच मिलें, इसी उद्देश्य से यह मुहिम चलाई जा रही है।

Related Post