Latest News

इंदौर में व्यापारी से 14 लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

Neemuch headlines January 24, 2024, 7:31 pm Technology

इंदौर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में फरियादी ने अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने मुकदमे का दर्ज होना बताते हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी विस्तार से दी और बताया कि आरोपी ने 14 लाख रुपए लेकर भी किए गए अनुबंध के अनुसार चावल फरियादी को नहीं दिया। क्या है पूरा मामला बता दें कि फरियादी आनंद गुलानी निवासी संजय पार्क कॉलोनी ने एक शिकायती आवेदन अनिल मिश्रा शीतल ट्रेडर्स के नाम पर दिया था आवेदन की जांच पश्चात पुलिस आजाद नगर ने शिकायत में पाया कि मामला अमानत में खयानत का है जिसके चलते विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने कहा कि दो गाड़ी चावल जिसकी कीमत 14 लाख रुपए है रुपए लेने के बाद भी चावल नहीं पहुंचाया गया। रुपए मांगने पर आरोपी द्वारा दो चेक फरियादी को दिए गए जो बाउंस हो गए परेशान होकर फरियादी ने पुलिस की शरण ली है पुलिस में मुकदमा दर्ज करते हुए धोखेबाजी करके रुपए लेने वाले की तलाश शुरू करते हुए जल्द ही गिरफ्तार होने की उम्मीद जताई है। इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Related Post