सिंगोली। महावीर नेत्र शिविर सेवा समिति झांतला के सौजन्य से श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर द्वारा 16 जनवरी 2024 मंगलवार को सिंगोली से 6 किलोमीटर की दूरी पर नीमच सिंगोली रोड पर स्थित नारायण गौशाला कछाला में विशाल नेत्र प्रशिक्षण एवं निशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन आयोजित किया जा रहा है।
नारायण गौशाला समिति अध्यक्ष शंकरलाल धाकड़ ने बताया कि शिविर में मरीज को लाने ले जाने व आवास भोजन की व्यवस्था और मरीज के साथ एक व्यक्ति की संपूर्ण व्यवस्था निशुल्क रहेगी। साथ ही शिविर में भर्ती मरीजों के लिए लेंस दवाईयां काला चश्मा और भोजन की व्यवस्था भी समिति द्वारा निशुल्क रखी गई है। शिविर में भर्ती होने के लिए मरीज को फोटो आधार कार्ड की दो फोटो कॉपी साथ में लाना अनिवार्य है। शिविर में पंजीयन और भर्ती होने के लिए कोई भी मरीज श्री आभा जैन पप्पू गंगवाल दिनेश कुमार सोलंकी पारस जैन गोपाल धाकड़ धरणीधर मेडिकल बंटी जैन मानक जैन देवीलाल धाकड़ गुलसरी अनिल कुमार ठोला शांतिलाल धाकड़ अशोक कुमार जैन सूरजमल धनोप्या रूपचंद हरसोरा कैलाशचंद धाकड़ पारस जैन चौसरमल धाकड़ सरपंच शांतिलाल रेगर से संपर्क कर पंजीयन और शिविर संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।