नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच की मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया एवं जलकल सभापति श्रीमती छाया जायसवाल की उपस्थिति में शुक्रवार 19 दिसंबर को नगर पालिका कार्यालय स्थित सीएमओ कक्ष में जलकल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें शहर की जल व्यवस्था सुधारने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में जलकल प्रभारी एवं इंजीनियर श्रीमती अनु सोलंकी, लेखाधिकारी श्री जमनालाल पाटीदार व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।
बैठक में हिंगोरिया फिल्टर प्लांट पर फिल्टर मीडिया बदलने, अंबेडकर कॉलोनी में नवीन पानी की टंकी निर्माण हेतु स्थल चयन, हिंगोरिया में रेलवे फाटक से फिल्टर प्लांट तक तथा जाजूसागर बांध पर जीरन रोड से पिकनिक स्थल तक सड़क निर्माण, शिवाजी सागर व जाजूसागर बांध पर पैनल हाउस पक्का बनाने आदि विषयों पर चर्चा कर विचार-विमर्श के साथ ही शहर की पेयजल व्यवस्था संबंधित शिकायतों को दूर करने के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती बामनिया ने अधिकारियों व कर्मचारी से चर्चा कर शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए बैठक में जलकल विभाग प्रभारी इंजीनियर श्रीमती अनु सोलंकी, लेखाधिकारी जमनालाल पाटीदार, सुरेश पवार, नाथूलाल नागर, कचरूलाल राठौर, मोहम्मद सलीम, राशिद खान, रियान वाटर के प्रतिनिधि सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।