सिंगोली में प्रशासन की टीम ने चायनिज मांझा के विरूद्ध की जांच

Neemuch headlines December 19, 2025, 6:30 pm Technology

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जावद श्रीमती प्रीति संघवी नाहर के मार्गदर्शन में चायनीज मांझा की जांच नगर सिंगोली में गुरूवार को सिंगोली तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, पुलिस उप निरीक्षक के.पी.सिंह, प्रभारी राजस्व निरीक्षक प्रकाश शुक्ला व टीम द्वारा की गई। इस टीम ने सिंगोली नगर के सभी पतंग- मांझा विक्रेताओं के यहाँ निरीक्षण किया।जिसमें किसी भी विक्रेता में यहां चायनीज मांझा नही पाया गया। इस तरह का जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा एवं चायनीज मांझे का विक्रय भण्‍डारण पाया गया, तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।

Related Post