नीमच। नीमच में सकल यादव समाज नीमच द्वारा अखिल भारतीय युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन 21 दिसंबर 2025 को नीमच में प्रातः 9:00 बजे से टाउन हॉल में किया जा रहा है। इस परिचय सम्मेलन में मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र दिल्ली गुजरात तेलंगाना सहित सात राज्यों से 511 प्रत्याशी भाग ले रहे हैं। जिसमें से 324 युवक एवं 187 युवतियां हैं। इस सम्मेलन को लेकर समाज में अपार उत्साह है, क्योंकि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस सम्मेलन में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ प्रविष्टियां प्राप्त हुई है।
जिसमें विवाह योग्य युवक युवतियों को उनके मनपसंद जीवनसाथी चुनने का सुअवसर प्राप्त होगा। प्रेस को जारी अपनी संयुक्त विज्ञप्ति में परिचय सम्मलेन समिति अध्यक्ष यशवंत गोयल, परिचालन समिति अध्यक्ष रविशंकर जेरिया एवं कोर समिति अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा की इस आयोजन में मध्य प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य, एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला संगठन तथा विभिन्न राज्यों में सामाजिक ग्रुपों के संचालकगण भाग ले रहे हैं, ऐसा आयोजन समाज में सामाजिक एकता एवं समाज को मजबूती प्रदान करेगा। इस आयोजन में विभिन्न राज्यों के सामाजिक प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, भाग ले रहे हैं।
जो प्रत्याशी भाग ले रहे हैं उनमें प्रशासनिक अधिकारी, प्रोफेसर, इंजीनियर, डॉक्टर, आई.आई.टी. प्रोफेशनल, एवं मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करने वाले एवं राज्य की एवं केंद्रीय सेवाओं में कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विभिन्न कार्यों में दक्ष एवं उच्च शिक्षित युवक युवतिया हैं। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों के लिए समिति द्वारा उनके रहने ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इस सम्मेलन में समाज के उच्च अधिकारी आईएएस, आईपीएस, आई.आर.एस., स्तर के उच्च अधिकारी भाग लेकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक स्तर पर अच्छे कार्य करने वाले सामाजिक प्रतिनिधियों संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जिससे सामाजिक समरसता एवं एकता का संदेश भी मिलेगा। नीमच यादव समाज में शिक्षा को अपना हथियार बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में अपना प्रतिनिधित्व किया है वे जहां भी रहे उच्चतम स्तर पर अपना सर्वस्व देश एवं समाज को दिया है। समाज के युवाओं ने खेलकूद से लेकर देश की रक्षा सेवाओं में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रमुख सचिव तक के पद पुलिस प्रशासन, वन विभाग, राज्य की प्रशासनिक सेवाओं में समाज का नाम रोशन किया है। शिक्षा के क्षेत्र में कई गोल्ड मेडल प्राप्त कर समाज एवं देश का नाम रोशन किया है। साथ ही विदेशों में मल्टीनेशनल कंपनियों में अच्छे पदों पर कार्य करके देश का नाम रोशन किया है।
सम्मलेन समिति ,परिचालन समिति एवं कोर समिति के अध्यक्ष गणों ने आगे कहा की आज के भागदौड भरे व्यस्ततम जीवन में वैवाहिक परिचय सम्मलेन के अद्भुत सामाजिक आयोजन है यह एक ऐसा आयोजन है जहाँ समाज के विवाह योग्य वुवक युवती और उनके परिवार एक दुसरे से मिलते है अपना परिचय देता है और अपने व् परिवार के योग्य जीवनसाथी की अपनी तलाश को पूर्ण करते है जिससे शादी-व्याह की प्रक्रिया और भी आसन और पारदर्शी हो जाती है | यह आधुनिक समय की जरुरत है जो दहेज़ जैसी सामाजिक बुराई को कम करने और सही रिश्ते की तलाश को पूर्ण करती है | इस प्रकार के आयोजन दूरदराज में बसे समाजजनो को एक सार्थक मंच प्रदान करते है जिससे रूचि रखने वाले परिवार और युवा आपस में मिलकर एक दुसरे से बात करते है और रिश्ते आगे बढ़ते है |
उक्त जानकारी अखिल भारतीय परिचय सम्मलेन के उपाध्यक्ष योगेश राजोरा ने दी।