प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 22 दिसंबर को आर.आर. एम. कॉलेज में

Neemuch headlines December 19, 2025, 8:31 pm Technology

नीमच। भाटखेड़ा स्थित राधा देवी रामचंद्र मंगल कॉलेज में 22 दिसंबर 2025 सोमवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत टाटा मोटर्स,अहमदाबाद (सानंद), टाटा मोटर्स, पुणे, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स,बेंगलुरु / होसुर,बजाज ऑटो लिमिटेड, वलुज (महाराष्ट्र),फिएट ऑटो लिमिटेड,रांजणगांव (महाराष्ट्र), व्हर्लपूल, पुणे की कंपनियों की HR टीम द्वारा प्लेसमेंट की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

आरआरएम कॉलेज के प्लेसमेंट ऑफिसर (TPO) ने बताया कि इस प्लेसमेंट हेतू इच्छुक वे विद्यार्थी जो कि एमबीए (किसी भी विषय), ग्रेजुएट (किसी भी विषय),ITI (सभी ट्रेड), 10वीं एवं 12वीं पास हों उपस्थित होकर कंपनी की HR टीम के समक्ष साक्षात्कार एवं अन्य चयन प्रक्रियाओं के माध्यम से अपना चयन सुनिश्चित कर सकते हैं। साक्षात्कार के समय प्रतिभागियों को अपने रिज़्यूमआयु एवं योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लाना अनिवार्य रहेगा।

Related Post