नीमच। स्वदेशी जागरण के उद्देश्य से शुक्रवार को कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली नगर के प्रमुख बाजार मार्गों से होती हुई भारत माता चौराहा पर संपन्न हुई। रैली को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा, कैट संरक्षक दर्शन सिंह गांधी, कैट जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल, स्वदेशी जागरण मंच विभाग प्रमुख बाबूलाल नागदा जिला सहसंयोजक शरद जैन, वस्त्र व्यापारी संघ अध्यक्ष दिलीप मोगरा एवं रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन अध्यक्ष संतोष प्रमाणी द्वारा केसरिया झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया। प्रातः काल स्वदेशी जागरण रथ सरस्वती शिशु मंदिर पहुँचा, जहाँ विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग हेतु प्रेरित किया गया। रैली में कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। समापन अवसर पर कैट सचिव सुशील गट्टानी एवं रथ प्रभारी प्रशांत गोयल ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।