विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची रामपुरा क्षेत्र के लाडले विधायक मारू ने जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच में रखा

महावीर चौधरी January 1, 2024, 7:11 pm Technology

रामपुरा। रामपुरा तहसील मुख्यालय में आज सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही विकसित भारत, संकल्प यात्रा का आज नगर में कार्यक्रम हुआ।

संकल्प यात्रा आज दोपहर 2 बजे नगर के शासकीय चिकित्सालय रामपुरा पहुंची जहां विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जन समुदाय को बताया, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (घर, घर छत), उजवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, शौचालय योजना, स्व निधि योजना, पेंशन योजना, आयुषमान योजना, किसान सम्मान निधि योजना सभी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

विधायक मारू ने उपस्थित जनों से आग्रह किया है कि 500 वर्षों बाद राम वनवास खत्म होते हुए आपके सहयोग एवं मोदी राज में राम जी का अभिषेक 22 जनवरी को होने जा रहा है, इस दिन सभी जन घर घर दीपावली मना कर इस शुभ दिन को उत्साह पूर्वक मनाए कार्यक्रम में हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, न,पा, अध्यक्ष श्रीमती सीमा जितेंद्र जागीदार, वरिष्ठ नेता राकेश जैन, नरेंद्र मारू सहित भाजपा पदाधिकारी गण मंचासीन थे, कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री दीपक मरचा ने किया एवं आभार प्रदर्शन सी.एम.ओ के एल सूर्यवंशी ने प्रकट किया! कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कर्मचारी गण उपस्थित थे!

Related Post