Latest News

वीर तेजाजी महाराज के आंगन में कथा एवं भण्डारे का आयोजन हुआ सम्पन्न

Neemuch headlines December 2, 2023, 3:16 pm Technology

चीताखेड़ा । चीताखेड़ा से दक्षिण दिशा में मात्र दो किलोमीटर दूरी पर घसुंडी जागीर मार्ग पर ग्राम भडक सनावदा की पावन धरा पर स्थित लोकदेवता चमत्कारी भगवान वीर तेजाजी महाराज के आंगन में 1 दिसंबर 2023 शुक्रवार को चीताखेड़ा के घीसालाल माली (पारोलिया) के सानिध्य में दिन में विशाल भण्डारे का आयोजन एवं रात्रि में भगवान वीर तेजाजी महाराज की संगीतमय कथा का आयोजन करवाया गया।

भण्डारे में समाजजनों के अलावा दूर दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण की। कथा पंडाल में आयोजित धर्म ज्ञान गंगा की सरिता में डुबकियां लगाने हेतु उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब। विगत सप्ताह भर से आसमान में बादलों ने डेरा जमा रखा है हल्की- हल्की बूंदाबांदी एवं शीतलहर भरी ठंडी हवाओं के चलते दौर के बावजूद भी वीर तेजाजी महाराज के भक्तों पर आस्था हावी रही। शीत लहर का प्रकोप भी नहीं रोक पाया वीर तेजाजी महाराज के भक्तों के बढ़ते कदमों को। राजस्थान के कानोड़ गांव के प्रसिद्ध कथाकार रामलाल राव के मुखारविंद से अत्याधुनिक वाद्य यंत्र की सुमधुर स्वर लहरियों के साथ बड़े ही मार्मिक ढंग से कथा का रसास्वादन आधी रात तक करवाया गया। कथा समापन के बाद भगवान वीर तेजाजी महाराज की विशेष आरती के पश्चात् मोहन भोग का भोग लगाकर महाप्रसाद वितरण की गई। वीर तेजाजी महाराज की कथा का रसास्वादन करने हेतु दूर दूर ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब।

विशाल भण्डारे एवं वीर तेजाजी महाराज की कथा में जननायक कांग्रेस के भावी विधायक उमराव सिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस कमेटी जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओम शर्मा, मुकेश कालरा, पार्षद हरगोविंद दिवान, मुकेश सैनी नीमच, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर्वत सिंह जाट, मंडी समिति पूर्व सदस्य राजेंद्र सिंह तोमर, मोहन सिंह तोमर पूर्व सरपंच, अकबर खां पठान, सहित कई वरिष्ठ गणमान्यजनों ने शिरकत की।

Related Post