नीमच । नीमच जिले में जिला प्रशासन की पहल से प्रत्येक शनिवार को दशहरा मैदान पर जैविक हाट बाजार का नियमित आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य जैविक उत्पादों को बढ़ावा देना, किसानों को सीधा विपणन मंच उपलब्ध कराना तथा आम नागरिकों को स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद सुलभ कराना है। जैविक हाट बाजार में अब नीमच जिले के नागरिकों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। यहां शुद्ध एवं प्रमाणिक जैविक फल, सब्जियां एवं दैनिक उपयोग के उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध हो रहे हैं। जैविक उत्पादक किसानों को इस हाट बाजार के माध्यम से बेहतर विपणन सुविधा, प्रत्यक्ष उपभोक्ता संपर्क तथा उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है, जिससे उनकी आय में भी सकारात्मक वृद्धि हो रही है। दशहरा मैदान स्थित जैविक हाट बाजार में विश्वकर्मा कृषि फार्म, भाटखेड़ी के प्रगतिशील किसान कमलाशंकर विश्वकर्मा द्वारा तैयार बांस से बने जैविक टूथब्रश उपभोक्ताओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने हुए हैं। यह नवाचार पर्यावरण संरक्षण एवं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का उत्कृष्ट उदाहरण है। जैविक हाट बाजार में जैविक फल एवं सब्जियों के प्रति उपभोक्ताओं का रुझान लगातार बढ़ रहा है। एक ही स्थान पर विविध जैविक उत्पाद उपलब्ध होने से किसान और उपभोक्ता – दोनों ही वर्ग संतुष्ट एवं उत्साहित हैं। जिला प्रशासन द्वारा किया गया यह प्रयास नीमच जिले में स्वस्थ जीवनशैली, कृषि नवाचार एवं स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।