नीमच। सरवानिया महाराज शहर के सांवलिया मित्र मंडल की ओर से लगातार सातवी पदयात्रा का आयोजन रविवार को प्रातः 6:30 बजे से होगा। यह पदयात्रा मालवा मेवाड़ में धार्मिक आस्था के केंद्र मंडफिया धाम स्थित सांवलिया सेठ के दरबार में मत्था टेकने सैकड़ो भक्तों के साथ पहुंचेगी।
इस विशाल पदयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह है। यात्रा क्षेत्र में खुशहाली, अमन चैन और नगर की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर निकाली जा रही है. सांवलिया पदयात्रा मित्र मंडल द्वारा लगातार सातवें वर्ष भी बड़ी धूमधाम से पदयात्रा निकाली जा रही है। यह पदयात्रा रविवार सुबह 6:30 बजे रावल चौक स्थित श्री वीर बालाजी मंदिर से पूजा अर्चना के पश्चात ढोल डीजे व सांवलिया सेठ की आकर्षक झांकी के साथ प्रारंभहोगी। जो बस स्टैंड से होते हुए जावद के रास्ते निंबाहेड़ा डोरिया चौराहे पहुंचेगी। जहा पहले दिन की पदयात्रा का रात्रि विश्राम रहेगा।
दूसरे दिन की पदयात्रा 22 अगस्त सोमवार को डोरिया चौराहे से प्रारंभ होकर आवरी माता दर्शन करते हुए मंडफिया स्थित सांवरिया सेठ के दरबार में पहुंचेगी। इस पूरी पदयात्रा के दौरान बीच-बीच में समाजसेवियों द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था एवं मेडिकल सुविधा भी पूर्ण रूप से रहेगी। इस पदयात्रा को लेकर पद यात्रा मित्र मंडल द्वारा समस्त तैयारी पूरी कर ली गई है पदयात्रा में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन का अंतिम दिन इस पदयात्रा में सम्मिलित होने के लिए समिति के सदस्य ने प्रत्येक श्रद्धालु का पंजीयन करवाना अनिवार्य किया है।
इस लिए नगर में तीन जगह पंजीयन केंद्र बनाए गए है जिसमे रूपम स्टेशनरी बस स्टैंड, सांवरिया दूध डेयरी बस स्टैंड, लविश मोबाइल दरवाजा टीवीएस शोरूम के सामने जहा पदयात्रा में सम्मिलित होने वाले सभी पदयात्री अपना निशुल्क पंजीयन करवा सकते है।