Latest News

रतनगढ़, सिंगोली मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में 1 छात्र की दर्दनाक मौत,1छात्र को गम्भीर अवस्था मे किया नीमच रैफर, ओवरलोड सूखले के ट्रैक्टरों पर आखिर कब होगी कार्यवाही

निर्मल मूंदड़ा December 1, 2023, 7:53 pm Technology

रतनगढ़। सूखले से भरे ओवरलोड ट्रैक्टरों के कारण रतनगढ़ क्षेत्र में नीमच सिंगोली रोड पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते इन पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। ऐसी ही एक भीषण दूर्घटना रतनगढ़ सिंगोली मार्ग पर ग्राम ऊमर के पास स्थित हाथीपुरा चौराहे पर शनिवार सुबह हुए ट्रैक्टर एवं मोटर साईकिल एक्सीडेंट मे हुए सड़क हादसे में 1 युवा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया एवं 1 युवा छात्र की असमय ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।घायल युवक को प्राथमिक उपचार के पश्चात गम्भीर अवस्था मे नीमच रैफर किया गया।वही मृतक युवा को पोस्ट मार्टम के पश्चात परिजनों को सुपूर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद पिता लादूराम बंजारा उम्र 18 वर्ष एवं सुनील पिता बाबूलाल नाथ (कालबेलिया) उम्र 19 वर्ष दोनो युवा सिंगोली तहसील के ग्राम तुरकिया के निवासी डीलक्स मोटर साईकिल पर सवार होकर पढ़ाई के लिए नीमच जा रहे थे।कि अचानक ग्राम ऊमर के पास स्थित नीमच सिंगोली रोड हाथीपुरा चौराहे मोड़ के यहां पर तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक सुखला भरने जा रहे एक नीले कलर का सोनाली ट्रैक्टर क्रंमाकं आर.जे.08 आरबी 4549 ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें सुनील पिता बाबूलाल नाथ के पैर,सिने एवं सिर मे गम्भीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। गम्भीर रुप से घायल मोटरसाईकिल सवार अन्य युवा विनोद पिता लादूराम बंजारा को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनगढ़ पर पदस्थ चिकीत्सक फिरोज कत्थट ने प्राथमिक उपचार के पश्चात बैहोशी की अवस्था मे नीमच रैफर किया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक एक्सीडेंट होते ही मौके से फरार हो गया। इस दौरान रतनगढ़ टप्पा तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी,सब इंस्पेक्टर केलाश चन्द्र राठौर, कस्बा पटवारी विनय तिवारी, सिंगोली नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार मेहता भी घटना की जानकारी मिलते ही घटनाएं स्थल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे।व घायल युवा को प्राथमिक उपचार के पश्चात नीमच रैफर करवाया एवं मृतक युवा का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सुपूर्द करवाया।

Related Post