Latest News

विश्व एड्स दिवस की थीम "समुदायों को नेतृत्व करने दे" पर शासकीय महाविद्यालय जीरन में व्याख्यान का आयोजन

Neemuch headlines December 1, 2023, 7:26 pm Technology

जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के निर्देशन में विश्व एड्स दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। रासेयो कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ज्ञान सिंह बघेल ने एड्स के बचाव एवं किन कारणों से फैलता है उसके बारे में विस्तार से बताया, वक्ता के रूप में प्रो. दिव्या खरारे ने बताया की असुरक्षित टैटू को सलून पर संक्रमित व्यक्ति को ब्लड से कट लगने से एवम उसी ब्लड को पुनः इस्तमाल करना भी एड्स को बड़ावा देने में महत्वपूर्ण कारक हैं। प्रो.रणजीत सिंह चन्द्रावत ने बताया कि एचआईवी शरीर की श्वेत रक्त कोशिकाओं को निशाना बनाता है जिससे प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है इससे व्यक्ति तपेदिक, संक्रमण एवम् अन्य कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है। अन्य वक्ता डॉ.विष्णु निकुम ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण ऑर्गेनाइजेशन (नको) भारत सरकार परिवार एवं कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित द्वारा किस तरहा से एड्स नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाते है कि बारे में जानकारी दी। डॉ. भावना नागर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में प्रो. रवीना दशोरा ने आभार व्यक्त किया जिसमें महाविद्यालयीन समस्त स्टाफ एवम् विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ.रामधन मीना एवम् प्रो.रणजीत सिंह चंद्रावत द्वारा प्रदान की गई।

Related Post