लगातार 11 वे वर्ष भी कम्बल वितरण का कार्य जारी, हिंदूवादी नेता सोमानी जरूरतमंदों के लिए रहते है सदैव तत्पर, एसडीएम को भी दिया लिखित आवेदन

Neemuch headlines November 29, 2023, 8:51 am Technology

जावद । धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में तन, मन, धन से हर कार्यो में अग्रणी रहने वाली योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण सोमानी द्वारा ठंड के मौसम को देखते हुए प्रतिवर्षानुसार इस 11वें वर्ष में भी प्रतिदिन सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक गर्म ऊंनी कंबल वितरित करने का कार्य प्रारम्भ होगा। हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी जावद ने बताया है कि अभी वर्तमान में विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता होने से एसडीएम कार्यालय जाकर अनुमति का आवेदन दिया है। बढती ठंड के दौरान नगर के चारो दिशाओं में दो पहिया वाहनो पर आने जाने राहगीर, बस स्टैंड पर यात्री प्रतिशालय, गली मौहल़्ले, बाजारो सहित आदि स्थानो पर रात के समय सोने वाले जरूरतमंद महिला पुरूष, बच्चो को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु शीघ्र ही निःशुल्क गर्म ऊंनी कंबल वितरित किया जाएगा। ठंड में कंबल देने का सिलसिला 10 वर्ष पहले प्रारम्भ किया था जो आज तक निरंतर जारी है। आपको बतादे कि गत वर्ष यह मुहिम 76 दिनो तक चली जिसमे 900 से अधिक गर्म ऊंनी कंबल वितरित किए गए थे, समापन के दौरान माहेश्वरी समाज के संरक्षक कमलेश सारडा, युवा पत्रकार नोशाद अली सहित नगरवासी मौजूद थे।

Related Post