पक्षी निवास टावर निर्माण का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कल

Neemuch headlines November 28, 2023, 6:30 pm Technology

चीताखेडा । नर सेवा नारायण सेवा एवं पक्षी दाना समिति चीताखेड़ा के भागीरथी प्रयास एवं पावन प्रेरणा से आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी मन्दिर परिसर में अनुमानित 10 लाख रुपए की लागत से 72 फीट ऊंचा 8 मंजिला पक्षी रात्रि विश्राम टावर निर्माण कार्य हेतु संतों के कर कमलों से कल दिवस 29 नवंबर 2023 बुधवार को प्रातः 8:30 बजे भव्य भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन किया जा रहा है उपरोक्त जानकारी नर सेवा नारायण सेवा एवं पक्षी दाना सेवा समिति के वरिष्ठ दिनेश गुर्जर देवियां ग्वाल, नरेश पाटीदार ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि नर सेवा नारायण सेवा एवं पक्षी दाना समिति चीताखेड़ा के सदस्यों के द्वारा विगत तीन वर्षों से भागीरथी प्रयास एवं प्रेरणा से जीव दया प्रेमियों व दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से पक्षियों के रात्रि विश्राम हेतु पक्षी निवास टावर का निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन एवं शिलान्यास कथा मर्मज्ञ संत श्री हरिओम पाराशर धुंधडका, संत श्री निरंजन शर्मा गादोला, संत श्री घीसालाल नागदा नवलपुरा सहित अन्य वरिष्ठ धार्मिक प्रवृत्ति के संतों के कर कमलों द्वारा पूनित कार्य होने जा रहा है। श्री पाटीदार व गुर्जर ने बताया कि पूरे उज्जैन संभाग में उज्जैन महाकाल की पावन धरा पर पक्षी रात्रि विश्राम टावर निर्माणाधीन है जिसके बाद जीरन तहसील के चीताखेड़ा पंचायत के ग्राम माताकाखेडा की पावन धरा पर आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी मन्दिर परिसर में नर सेवा नारायण सेवा एवं पक्षी दाना सेवा समिति के जीवदया की ओर सराहनीय बढ़ते कदम से प्रेरित होकर जीव प्रेमियों एवं दानदाताओं के सहयोग से यह दुसरा पक्षियों के निवास के लिए पक्षी रात्रि विश्राम टावर निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। नर सेवा नारायण सेवा एवं पक्षी दाना सेवा समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर पहुंचकर धर्म कार्य को सफल बनाएं।

Related Post